हजारीबाग: कोरोना के इस काल में सब परेशान हैं, कई जगह लोगों को बेड तक नहीं मिल रहा है. जिले में भी ऑक्सीजनयुक्त बेड की कमी न हो, इसलिए बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता समेत हजारीबाग डीसी आदित्य देव आंनद से बात कर बरही अनुमंडलीय अस्पताल और चौपारण में आक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराने की मांग की थी. उस मांग को गंभीरता से लेते हुए चौपारण में 10 आक्सीजनयुक्त बेड की व्यवाथा कर दी गई है.
ये भी पढ़े- आपदा को बनाया अवसरः हजारीबाग के दो युवकों ने बनाया Socialect App
जय प्रकाश आंख अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजनयुक्त बेड
इन 10 ऑक्सीजनयुक्त बेड को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) आंख अस्पताल में व्यवस्थित कर दिया गया है. वहीं आंख अस्पताल प्रबंधक सुदीप बाडा ने बताया कि यहां तीस बेड कोरोना मरीज के लिए सुरक्षित रखा गया है. उसमें से 10 बेड आक्सीजनयुक्त हैं. जिसमें फिलहाल तीन बेड तैयार हैं, बाकी की तैयारी जारी है. बरही में भी जल्दी ही आक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी बढ़ें-विधायक अकेला ने की चौपारण सीएचसी में ऑक्सीजनयुक्त बेड की मांग, सीएम से किया आग्रह
सीएचसी के चिकित्सकों की ली जाएगी मदद
आंख अस्पताल के प्रबंधक सुदीप बाडा ने बताया कि कोरोना मरीज को देखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण के चिकित्सकों से मदद ली जाएगी. मरीजों के लिए भाप लेने और दूसरी सुविधा भी उपलब्ध है.