हजारीबाग: कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे अधिक मांग ऑक्सीजन की है. हजारीबाग शहर के सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की भीड़ लगी है और सभी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है. ऐसे में ऑक्सीजन सभी को देना जिला प्रशासन और नर्सिंग होम के लिए चुनौती से कम नहीं है. वहीं, एक राहत वाली बात यह है कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो ऑक्सीजन चेन प्लांट लगाई गई हैं. इससे बहुत हद तक अस्पताल को ऑक्सीजन आपूर्ति बेड तक मरीजों को दी जा रही है.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने 2 मिनी ऑक्सीजन चेन प्लांट परिसर में ही स्थापित किए हैं. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के लिए थोड़ी राहत जरूर है. चेन प्लांट मेडिसिन वार्ड के बगल में और दूसरा नये भवन के पास लगाया गया है. ऑक्सीजन चेन प्लांट से कोविड-19 मरीजों तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. इसमें वार्ड बॉय और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले कर्मी दिन रात लगे हुए हैं. कर्मियों का कहना है कि चेन प्लांट लगने के बाद ऑक्सीजन की कमी अस्पताल में नहीं होगी. कार्य में लगे वार्ड बॉय का कहना है कि वो लोग दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि हर एक मरीज को ऑक्सीजन मिले.
वहीं, एचसीएच में सेवा देने वाले नोडल पदाधिकारी डॉक्टर कुमार ताराचंद भी कहते हैं कि वो लोग दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. सभी मरीजों को अच्छा उपचार देना उन लोगों की पहली प्राथमिकता है. उनका यह भी कहना है कि हाल के दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके कारण कभी-कभी समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन कुल मिलाकर कहा जाए तो स्थिति पहले से स्वास्थ्य व्यवस्था की सुदृढ़ हुई है. ग्रामीण क्षेत्र से मरीज यहां पहुंच रहे हैं और उन्हें अच्छा उपचार भी दे रहे हैं.