ETV Bharat / city

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगा ऑक्सीजन चेन प्लांट, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने 2 मिनी ऑक्सीजन चेन प्लांट परिसर में ही स्थापित किए हैं. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के लिए थोड़ी राहत जरूर है. चेन प्लांट मेडिसिन वार्ड के बगल में और दूसरा नये भवन के पास लगाया गया है. ऑक्सीजन चेन प्लांट से कोविड-19 मरीजों तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

Oxygen chain plant set up at Hazaribagh Medical College Hospital
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगा ऑक्सीजन चेन प्लांट
author img

By

Published : May 6, 2021, 8:47 PM IST

हजारीबाग: कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे अधिक मांग ऑक्सीजन की है. हजारीबाग शहर के सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की भीड़ लगी है और सभी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है. ऐसे में ऑक्सीजन सभी को देना जिला प्रशासन और नर्सिंग होम के लिए चुनौती से कम नहीं है. वहीं, एक राहत वाली बात यह है कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो ऑक्सीजन चेन प्लांट लगाई गई हैं. इससे बहुत हद तक अस्पताल को ऑक्सीजन आपूर्ति बेड तक मरीजों को दी जा रही है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,770 नए मरीज, 141 लोगों की गई जान

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने 2 मिनी ऑक्सीजन चेन प्लांट परिसर में ही स्थापित किए हैं. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के लिए थोड़ी राहत जरूर है. चेन प्लांट मेडिसिन वार्ड के बगल में और दूसरा नये भवन के पास लगाया गया है. ऑक्सीजन चेन प्लांट से कोविड-19 मरीजों तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. इसमें वार्ड बॉय और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले कर्मी दिन रात लगे हुए हैं. कर्मियों का कहना है कि चेन प्लांट लगने के बाद ऑक्सीजन की कमी अस्पताल में नहीं होगी. कार्य में लगे वार्ड बॉय का कहना है कि वो लोग दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि हर एक मरीज को ऑक्सीजन मिले.

वहीं, एचसीएच में सेवा देने वाले नोडल पदाधिकारी डॉक्टर कुमार ताराचंद भी कहते हैं कि वो लोग दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. सभी मरीजों को अच्छा उपचार देना उन लोगों की पहली प्राथमिकता है. उनका यह भी कहना है कि हाल के दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके कारण कभी-कभी समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन कुल मिलाकर कहा जाए तो स्थिति पहले से स्वास्थ्य व्यवस्था की सुदृढ़ हुई है. ग्रामीण क्षेत्र से मरीज यहां पहुंच रहे हैं और उन्हें अच्छा उपचार भी दे रहे हैं.

हजारीबाग: कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे अधिक मांग ऑक्सीजन की है. हजारीबाग शहर के सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की भीड़ लगी है और सभी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है. ऐसे में ऑक्सीजन सभी को देना जिला प्रशासन और नर्सिंग होम के लिए चुनौती से कम नहीं है. वहीं, एक राहत वाली बात यह है कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो ऑक्सीजन चेन प्लांट लगाई गई हैं. इससे बहुत हद तक अस्पताल को ऑक्सीजन आपूर्ति बेड तक मरीजों को दी जा रही है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,770 नए मरीज, 141 लोगों की गई जान

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने 2 मिनी ऑक्सीजन चेन प्लांट परिसर में ही स्थापित किए हैं. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के लिए थोड़ी राहत जरूर है. चेन प्लांट मेडिसिन वार्ड के बगल में और दूसरा नये भवन के पास लगाया गया है. ऑक्सीजन चेन प्लांट से कोविड-19 मरीजों तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. इसमें वार्ड बॉय और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले कर्मी दिन रात लगे हुए हैं. कर्मियों का कहना है कि चेन प्लांट लगने के बाद ऑक्सीजन की कमी अस्पताल में नहीं होगी. कार्य में लगे वार्ड बॉय का कहना है कि वो लोग दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि हर एक मरीज को ऑक्सीजन मिले.

वहीं, एचसीएच में सेवा देने वाले नोडल पदाधिकारी डॉक्टर कुमार ताराचंद भी कहते हैं कि वो लोग दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. सभी मरीजों को अच्छा उपचार देना उन लोगों की पहली प्राथमिकता है. उनका यह भी कहना है कि हाल के दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके कारण कभी-कभी समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन कुल मिलाकर कहा जाए तो स्थिति पहले से स्वास्थ्य व्यवस्था की सुदृढ़ हुई है. ग्रामीण क्षेत्र से मरीज यहां पहुंच रहे हैं और उन्हें अच्छा उपचार भी दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.