हजारीबागः जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. पिछले 24 घंटों में 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पताल के मरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: स्वास्थ्य केंद्र रिसालदार में बनेगा कोविड-19 अस्पताल, डीडीसी ने लिया जायजा
इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,628 पहुंच गई है. वहीं, 176 सक्रिय मरीज हैं. संक्रमित 5 मरीज की मौत हो गई है. राहत देने वाली बात यह है कि 98 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है. जिनकी मौत हुई है वे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल में भर्ती थे. अब तक हजारीबाग में लगभग 66 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है.
शहरी क्षेत्र में 6 स्थाई टीकाकरण केंद्र संचालित हैं, जिसमें कदमा, मंडई, खिरगांव और ट्रॉमा सेंटर शामिल है. हजारीबाग में जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा है जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें और बेवजह घर से बाहर ना निकलें.