ETV Bharat / city

हजारीबाग के गांव में अचानक फर्श पर क्यों उबलने लगा पानी, जानें क्या था माजरा - झारखंड का ताजा न्यूज़ Live

हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के मसरातू गांव में एक घर की जमीन का एक हिस्सा अचानक गर्म होने लगा था. इसे लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी. फिलहाल, इसके पीछे के कारणों का पता लगा लिया गया है.

mystery of part of land heating in a house of hazaribag
फर्श पर पानी
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:42 PM IST

हजारीबाग: जिले में पिछले 2 दिनों से कटकमदाग प्रखंड के मसरातु गांव में एक घर का छोटा सा हिस्सा गर्म होने की घटना सुर्खियों में थी. इस बात को लेकर पदाधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे थे. पदाधिकारियों की ओर से जियोलॉजिस्ट को भी बुलाया गया था लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद जमीन गर्म होना समाप्त हो गया और पानी भी सामान्य तापमान पर है. इसके पीछे का कारण बिजली बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- हजारीबाग के गांव में अचानक फर्श पर उबलने लगा पानी, गांव में लगा अफसरों का तांता


सुर्खियों में है कटकमदाग के मसरातु गांव
कटकमदाग के मसरातु गांव पिछले 24 घंटे से सुर्खियों में है. यहां एक घर के छोटा सा हिस्सा का जमीन गर्म होने की बात प्रकाश में आई थी. ऐसे में एहतियात बरतते हुए उस घर को बंद कर दिया गया था और बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था. वहीं, घर से सभी लोगों को हटा भी दिया गया था. 24 घंटा के बाद जब दोबारा उस जगह को देखा गया तो वहां का पानी सामान्य था और जमीन जो गर्म थी वह भी सामान्य हो गई थी. ऐसे में इसके पीछे का कारण क्या है इसे लेकर कई तरह की बातें भी गांव में हो रही थी.

अचानक गर्म होने लगा फर्श

बिजली के जानकार और स्थानीय ग्रामीण ने जानकारी दिया कि उस घर में कहीं पर भी अर्थिंग के लिए जगह नहीं बनाई गई थी. ऐसे में सीढ़ी के पास जो लोहे की छड़ थी उससे ही अर्थिंग ली गई थी. जिस कारण वह हिस्सा गर्म हो गया. जब बिजली कनेक्शन काट दिया गया तो धीरे-धीरे जमीन भी ठंडी हो गई. इसके पीछे का कारण और कुछ नहीं है. उनका यह भी कहना है कि हाल के दिनों में पास के ही गांव में ऐसे ही घटना घटी थी, उस घर में भी आर्थिंग सीढी से ली गई थी. जिस कारण वहां भी सीढी के पास की जमीन गर्म हो गई थी.


बिजली व्यवस्था की गई दुरुस्त
बहरहाल प्रशासन भी आकर उस जगह को जहां घेरा गया था, उसे तोड़ दिया है. घर में वापस बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है और घर के लोग वापस आ गए हैं.

हजारीबाग: जिले में पिछले 2 दिनों से कटकमदाग प्रखंड के मसरातु गांव में एक घर का छोटा सा हिस्सा गर्म होने की घटना सुर्खियों में थी. इस बात को लेकर पदाधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे थे. पदाधिकारियों की ओर से जियोलॉजिस्ट को भी बुलाया गया था लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद जमीन गर्म होना समाप्त हो गया और पानी भी सामान्य तापमान पर है. इसके पीछे का कारण बिजली बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- हजारीबाग के गांव में अचानक फर्श पर उबलने लगा पानी, गांव में लगा अफसरों का तांता


सुर्खियों में है कटकमदाग के मसरातु गांव
कटकमदाग के मसरातु गांव पिछले 24 घंटे से सुर्खियों में है. यहां एक घर के छोटा सा हिस्सा का जमीन गर्म होने की बात प्रकाश में आई थी. ऐसे में एहतियात बरतते हुए उस घर को बंद कर दिया गया था और बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था. वहीं, घर से सभी लोगों को हटा भी दिया गया था. 24 घंटा के बाद जब दोबारा उस जगह को देखा गया तो वहां का पानी सामान्य था और जमीन जो गर्म थी वह भी सामान्य हो गई थी. ऐसे में इसके पीछे का कारण क्या है इसे लेकर कई तरह की बातें भी गांव में हो रही थी.

अचानक गर्म होने लगा फर्श

बिजली के जानकार और स्थानीय ग्रामीण ने जानकारी दिया कि उस घर में कहीं पर भी अर्थिंग के लिए जगह नहीं बनाई गई थी. ऐसे में सीढ़ी के पास जो लोहे की छड़ थी उससे ही अर्थिंग ली गई थी. जिस कारण वह हिस्सा गर्म हो गया. जब बिजली कनेक्शन काट दिया गया तो धीरे-धीरे जमीन भी ठंडी हो गई. इसके पीछे का कारण और कुछ नहीं है. उनका यह भी कहना है कि हाल के दिनों में पास के ही गांव में ऐसे ही घटना घटी थी, उस घर में भी आर्थिंग सीढी से ली गई थी. जिस कारण वहां भी सीढी के पास की जमीन गर्म हो गई थी.


बिजली व्यवस्था की गई दुरुस्त
बहरहाल प्रशासन भी आकर उस जगह को जहां घेरा गया था, उसे तोड़ दिया है. घर में वापस बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है और घर के लोग वापस आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.