हजारीबाग: धनबाद के मोस्ट वांटेड अपराधी विक्की डोम को पुलिस ने बरही पुलिस की सहयता से बरही के माधोपुर गांव से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसे आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, 4 कारतूस और 2 मोबाइल बरामद किया गया है. वह अपहरण और एकडा में गोली, बम चलाने सहित कई संगीन मामलों में मोस्ट वांटेड था.
साढू के घर छुपा था विक्की
विक्की की तलाश में धनबाद पुलिस पूरे धनबाद में खाक छान रही थी, वह बरही के माधोपुर गांव में अपने साढू के घर खातिरदारी करवा रहा था. गुप्त सूचना और टेक्निकली धनबाद पुलिस को उसका लिंक मिला. जिसके बाद धनबाद पुलिस हरकत में आकर बरही पुलिस की सहायता से विक्की को उसके साढू के घर से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़े- धनबाद: चलती बाइक से उड़ रहे थे 500-500 के नोट, 18 हजार रुपये किए इकट्ठे
कई मामलों में था मोस्ट वांटेड
बरही थाना प्रभारी ने बताया कि विक्की 17 अक्टूबर 2020 को धनबाद के पुटकी थाना में कांड संख्या 163 धारा 341, 323, 504, 506, 364, 120(बी) भादवि के तहत मोस्ट वांटेड था. इसके अलावे धनबाद के कई अन्य थानो में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.