हजारीबाग: इन दिनों पूरे जिले में चिकित्सक और सहिया दीदी की टीम हर एक घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रही है. अगर स्वास्थ्य जांच में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो फिर अगला कदम उठाया जा रहा है. विधायक मनीष जायसवाल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दारू प्रखंड के बढ़वार गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने नमो चलंत भोजनालय की शुरुआत भी की.
गांव पहुंचने के साथ ही सबसे पहले मनीष जयसवाल का तापमान नापा गया. डॉक्टर्स की टीम ने थर्मल स्कैनर के जरिए उनका टेंपरेचर जांच की. जांच करने के बाद उनके शरीर का तापमान 95.6 डिग्री सेल्सियस बताया गया. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें जानकारी दी कि वह स्वस्थ हैं और उनके शरीर का तापमान भी ठीक है. इसके बाद विधायक ने गांव के लोगों को भोजन करवाया.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों को नहीं लाएगी सरकार, MHA के गाइडलाइन पर होगा अमल: रामेश्वर उरांव
दरअसल विधायक मनीष जयसवाल इन दिनों अपने विधानसभा और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में वे भी कई लोगों के संपर्क में आ रहे हैं. इसे देखते हुए डॉक्टर्स की टीम ने उनके शरीर का तापमान रिकॉर्ड किया है.