हजारीबाग: झारखंड यूथ फेडरेशन सलैया (Jharkhand Youth Federation) की ओर से 12 किलोमीटर तक का मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. बरकट्ठा के माधोपुर से लेकर पंचवटी चौक तक दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ में सैकड़ों युवा शामिल हुए और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण काफी प्रदूषित हो चुका है. एक मौसम में एक ही जगह कभी गर्मी, धूप और बारिश हो रही है. जरूरत है हमें पेड़-पौधे लगाकर वातारण संतुलित रखने की.
इसे भी पढे़ं: प्रदूषण में भारत दुनिया के चौथे स्थान पर, बच्चों पर मंडरा रहा खतरा
वहीं कार्यक्रम में मौजूद बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. झारखंड यूथ फेडरेशन की ओर से यह एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी को सरकार ने भी देखा है. इसका भुक्तभोगी हम सभी हुए हैं. समय रहते लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पेड़ लगना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि गंगा को साफ करने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च करती है. लेकिन कोरोना काल मे लॉकडॉउन के दौरान अपने साफ हो गई. आने वाले पीढ़ी को कैसे शुद्ध वातावरण मिले इसकी चिंता हम सभी को करनी चाहिए.
लोगों से पौधा लगाने की अपील
पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि पर्यावरण बचाने की जरूरत है. हम सभी को पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़-पौधे लगाने के साथ पूरे प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की.