हजारीबाग: जिले के चरही के तापीन साउथ में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मजदूर न्याय सभा का आयोजन किया गया. जहां कई मजदूर नेता, मजदूर और आम जनता ने हिस्सा लिया. इस दौरान मजदूरों को न्याय, समय पर मजदूरों को वेतन भुगतान समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, लाठीचार्ज
हजारीबाग का चरही कोल उत्खनन के लिए जाना जाता है. यहां पिछले कई महीनों से मजदूर विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. साथ ही लोकल सेल सक्रिय करने की मांग भी की जा रही है. ऐसे में बुधवार को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तापीन साउथ में मजदूर न्याय सभा का आयोजन किया गया. जहां मजदूर नेताओं ने अपनी बात रखी. जिसमें मुख्य रूप से मजदूरों को समय पर वेतन भुगतान करने की बात कही गई.
मजदूरों ने दी चेतावनी
मजदूर नेताओं का कहना है कि बिचौलिए हावी हो गए हैं और मजदूरों का हक नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि जो मानदेय मजदूरों को दिया जाता है, वह पहले बिचौलिए के हाथों में मिलता है. फिर मजदूरों के हाथ में पहुंचता है. जो गलत है. सीसीएल प्रबंधन भी दोहरी नीति अपनाकर कुछ नेताओं को मदद पहुंचा रहा है. मजदूरों की समस्या को लेकर एक दिवसीय मजदूर न्याय सभा का आयोजन किया गया. जहां मजदूरों ने अपनी बातों को रखा. साथ ही साथ ऐलान किया कि अगर हमें न्याय नहीं मिलेगा तो आगे बड़ा प्रदर्शन भी होगा और उत्पादन को प्रभावित किया जाएगा. चरही के तापीन साउथ में मजदूरों के हक को लेकर दो अलग-अलग गुट अपना-अपना दावा पेश कर रहा है. जिससे यहां राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है.