हजारीबाग: मुख्यमंत्री रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा हजारीबाग सदर विधानसभा के बाद बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां उनका कई गांवों में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी संख्या देखने को मिली. जगह-जगह पर महिलाओं, पुरुष और छोटे बच्चों ने भी उनका स्वागत किया. कार्यक्रम का अंत बरकट्ठा भूजा माता मंदिर परिसर में हुआ.
सीएम की हुई हूटिंग
हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का काफिला पूरे जोश-खरोश के साथ पहुंचा. जहां बरकट्ठा विधायक जानकी यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, पिछली बार बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़े अमित यादव पूरी ताकत के साथ इस यात्रा में नजर आए. इस दौरान उन्होंने बुढ़िया माता मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित किया. जहां सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी. संबोधन के दौरान लोगों ने सीएम की हूटिंग भी की और कहा कि उनके क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- जो 65 पार का दावा कर रहे हैं वो 5 सीट भी नहीं जीत पाएंगे: शिबू सोरेन
धरातल पर उतारना है 65 प्लस का नारा
अमित यादव ने कहा कि बात सही है कि हर जगह विकास नहीं हुआ, आगामी 5 साल में जब सरकार बनेगी तो उन क्षेत्रों का भी विकास होगा. क्योंकि कांग्रेस ने 65 साल तक राज किया, लेकिन देश का विकास नहीं हुआ. अब बीजेपी झारखंड में 5 सालों से राज कर रही है और उसने विकास की लंबी लकीर खींची है. वह किसी से छिपा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे अपना हिसाब वह देने आए हैं और आप लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं. ताकि जो 65 प्लस का नारा दिया गया है वह नारा धरातल पर उतर सके.
भगवा रंग में रंगे नजर आए समर्थक
इस दौरान बीजेपी के दो ऐसे समर्थक भी नजर आए जो अपने पूरे शरीर को भगवा रंग से रंगे हुए थे. जो पूरे कार्यक्रम के दौरान आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के हर कार्यक्रम में इसी रूप में आकर अपना समर्थन देते हैं. उनका कहना है कि बीजेपी के राज में देश का विकास हुआ है इसलिए वह यहां इस रूप में आए हैं.