हजारीबागः झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है और राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ अपना जनाधार तलाश कर रही हैं. इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुट गया है. जिसे लेकर पार्टी जन भावना यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा का मूल उद्देश्य झारखंड की आवाम को नीतीश सरकार के बारे में जानकारी देना और पार्टी के उद्देश्य को बताना है.
28 को रांची के तमाड़ में जनभावना यात्रा
हजारीबाग में प्रदेश अध्यक्ष सलखान मुर्मू कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि जन भावना यात्रा इन दिनों पार्टी चला रही है. पहले फेज में पलामू प्रमंडल का भ्रमण किया है. द्वितीय चरण में 25 सितंबर को कोडरमा में एक जनसभा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. 26 सितंबर को हजारीबाग के बड़कागांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 27 सितंबर को रामगढ़ के गोला में और 28 को रांची के तमाड़ में जन भावना यात्रा की जाएगी.
कम संसाधनों में नीतीश कुमार ने किया क्षेत्र का विकास
कार्यक्रम के दौरान सलखान मुर्मू जनता से अपील करेंगे कि उन्होंने 19 साल तक कई पार्टियों को मौका दिया है, लेकिन जदयू को जनता ने मौका नहीं दिया है. अब जनता विकल्प चाहती है और सबसे अच्छा विकल्प जेडीयू है. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास दर 11% पहुंच गया है. जबकि देश में 5% है और झारखंड में 7% है. ऐसे में समझा जा सकता है कि कम संसाधनों में भी नीतीश कुमार क्षेत्र का विकास किए हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड के 10 जिले सूखाग्रस्त घोषित, जानिए किसानों की क्या है राय
जेडीयू ने बीजेपी और जेएमएम पर साधा निशाना
सालखन मुर्मू ने भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों पर आरोप लगाया कि यह भले ही जल जंगल जमीन की बात करते हैं, लेकिन इनके राज्य में आदिवासियों, मुस्लिमों और दलितों के साथ अन्याय हुआ है.