हजारीबागः राज्य के 3 नए मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, पलामू और दुमका के सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर सोमवार से अनिश्चितकालीन पेन ड्राप हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा का आज से बहिष्कार कर दिया है. दरअसल, राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नवनियुक्त डॉक्टरों को 3 माह से वेतन नहीं मिला है.
इमरजेंसी सेवा का भी करेंगे बहिष्कार
डॉक्टरों ने इससे पहले वेतन बढ़ोतरी समेत कई मांगें सरकार के सामने भी रखी थी, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होने के कारण हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर आक्रोशित हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि 11 नवंबर तक अगर उनकी बातें नहीं मानी जाएगी तो वह इमरजेंसी सेवा का भी बहिष्कार करेंगे.
350 से अधिक मरीजों का नहीं किया इलाज
बताते चलें कि अगस्त में नियुक्त डॉक्टरों के त्योहार बिना वेतन के ही निकल गए. आलम यह है कि डॉक्टरों को उनका अकाउंट नंबर भी नहीं दिया गया है. ऐसे में डॉक्टर काफी नाराज हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी स्वास्थ्य सचिव के सामने व्यक्त की है, लेकिन अल्टीमेटम देने के बाद भी सरकार के द्वारा कदम नहीं उठाने के विरोध में डॉक्टरों ने यह फैसला लिया है. डॉक्टरों ने कहा कि उनके सेवा नहीं देने के कारण लगभग 350 से अधिक मरीजों का इलाज नहीं हो पाया. इसका दोष उन्होंने सरकार पर उतारा है.
नवनियुक्त डॉक्टरों की स्थिति को देखकर लगता है कि जिस उद्देश्य के साथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया था और डॉक्टरों की बहाली की गई थी वह पूरी नहीं हो रही है . ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी सरकार उनकी बात कब सुनती है और उन्हें कब वेतन मिलता है.