ETV Bharat / city

कोरोना ने छीना सुहागः शादी के महज 7 दिन बाद पति की हुई मौत - हजारीबाग में कोरोना से बिखर गया परिवार

दुनियाभर में कोरोना की वजह से ना जाने कितने लोग काल के गाल में समा गए. कई लोगों की दुनिया बिखर गई. ऐसी ही हैं हजारीबाग की प्रियंका. कोरोना ने जिसका सुहाग छीन लिया और महज सात दिन में उसे बेवा बना दिया.

husband-died-of-corona-in-hazaribag
कोरोना ने छीना सुहाग
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:08 PM IST

हजारीबागः हर रोज कई ऐसी खबरें आ रही हैं, जो समाज को झकझोर दे रही है. घटना से लोग परेशान भी हैं और चिंतित भी. लेकिन किस्मत का लिखा मानकर लोग इसे स्वीकार भी कर रहे हैं. हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड के झरपै निवासी कौलेश्वर महतो की पुत्री प्रियंका पर दुखों का पहाड़ टूटा और कोरोना ने उनकी जिंदगी में तूफान ला दिया.

इसे भी पढ़ें- एलएनजेपी आंख अस्पताल में आक्सीजनयुक्त बेड की हुई व्यवस्था, बरही विधायक ने की थी मांग

28 अप्रैल को प्रियंका की शादी हजारीबाग के ही मुफस्सिल थाना अंतर्गत हुटपा निवासी अनिल महतो से धूमधाम के साथ हुई. लेकिन गुरुवार को कोरोना की वजह से प्रियंका के पति अनिल महतो की मौत हो गई. शादी के पहले अनिल महतो को कोविड के लक्षण थे. लेकिन उसने नजरअंदाज कर शादी का कार्यक्रम संपन्न किया. नतीजा ये हुआ कि उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. जो सपना प्रियंका ने देखा था, वह सपना टूट कर बिखर गया. उसके सारे अरमान चकनाचूर हो गए. अगर कहा जाए तो एक छोटी-सी लापरवाही के कारण एक लड़की का जीवन हमेशा के लिए तबाह हो गया.

ईटीवी भारत की अपील
घटना हम लोगों को यह सीख देता है कि अगर कोविड-19 क्षण है तो तुरंत इलाज करवाएं. नजरअंदाज करने पर बड़ी घटना घट सकती है. जिससे पूरा परिवार बिखर सकता है. ऐसे में ईटीवी भारत भी हर एक व्यक्ति से अपील करता है कि जब भी कोरोना के लक्षण या संक्रमण दिखे तो अविलंब डॉक्टर से मिलें, दवा लें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आइसोलेशन में चले जाएं.

हजारीबागः हर रोज कई ऐसी खबरें आ रही हैं, जो समाज को झकझोर दे रही है. घटना से लोग परेशान भी हैं और चिंतित भी. लेकिन किस्मत का लिखा मानकर लोग इसे स्वीकार भी कर रहे हैं. हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड के झरपै निवासी कौलेश्वर महतो की पुत्री प्रियंका पर दुखों का पहाड़ टूटा और कोरोना ने उनकी जिंदगी में तूफान ला दिया.

इसे भी पढ़ें- एलएनजेपी आंख अस्पताल में आक्सीजनयुक्त बेड की हुई व्यवस्था, बरही विधायक ने की थी मांग

28 अप्रैल को प्रियंका की शादी हजारीबाग के ही मुफस्सिल थाना अंतर्गत हुटपा निवासी अनिल महतो से धूमधाम के साथ हुई. लेकिन गुरुवार को कोरोना की वजह से प्रियंका के पति अनिल महतो की मौत हो गई. शादी के पहले अनिल महतो को कोविड के लक्षण थे. लेकिन उसने नजरअंदाज कर शादी का कार्यक्रम संपन्न किया. नतीजा ये हुआ कि उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. जो सपना प्रियंका ने देखा था, वह सपना टूट कर बिखर गया. उसके सारे अरमान चकनाचूर हो गए. अगर कहा जाए तो एक छोटी-सी लापरवाही के कारण एक लड़की का जीवन हमेशा के लिए तबाह हो गया.

ईटीवी भारत की अपील
घटना हम लोगों को यह सीख देता है कि अगर कोविड-19 क्षण है तो तुरंत इलाज करवाएं. नजरअंदाज करने पर बड़ी घटना घट सकती है. जिससे पूरा परिवार बिखर सकता है. ऐसे में ईटीवी भारत भी हर एक व्यक्ति से अपील करता है कि जब भी कोरोना के लक्षण या संक्रमण दिखे तो अविलंब डॉक्टर से मिलें, दवा लें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आइसोलेशन में चले जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.