ETV Bharat / city

हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में हाथियों का उत्पात, कई घरों को किया नष्ट - Hazaribag news

हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया है, जो किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. बताया जा रहा है कि दर्जनों किसानों के फसल को बर्बाद कर दिया गया है.

Herd of elephants reached Barkagaon block
बड़कागांव प्रखंड में पहुंचा हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 8:41 AM IST

हजारीबागः बड़कागांव प्रखंड में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया है. हाथियों के झुंड चेपाकला पंचायत से कन्वेयर बेल्ट पार करते हुए चंदौल पंचायत के कई गांव और टोलों में घूमने लगा. इस दौरान ग्रामीणों की परिसंपत्तियों के साथ साथ फसल को नुकसान किया है. ग्रामीणों ने बताया कि चंदौल पंचायत के महुगाई कला गांव के कई किसानों के फसल और परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः गुस्से में गजराजः दो को कुचला, एक की मौके पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत

गांव के कृष्णा साव के घर का बाउंड्री क्षतिग्रस्त कर दिया और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा चुरामन गोप, कजरू साव, दहन साव, विक्रम साव, केदार साव, जिबलाल साव, श्यामलाल गोप सहित कई किसानों के धान का बिचड़ा को नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों ने बताया कि 12 हाथियों के झुंड है. इसमें 10 बड़े हाथी और दो बच्चा हाथी शामिल है. इन हाथियों ने फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद चंदौल के जंगल में चला गया.

हजारीबागः बड़कागांव प्रखंड में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया है. हाथियों के झुंड चेपाकला पंचायत से कन्वेयर बेल्ट पार करते हुए चंदौल पंचायत के कई गांव और टोलों में घूमने लगा. इस दौरान ग्रामीणों की परिसंपत्तियों के साथ साथ फसल को नुकसान किया है. ग्रामीणों ने बताया कि चंदौल पंचायत के महुगाई कला गांव के कई किसानों के फसल और परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः गुस्से में गजराजः दो को कुचला, एक की मौके पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत

गांव के कृष्णा साव के घर का बाउंड्री क्षतिग्रस्त कर दिया और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा चुरामन गोप, कजरू साव, दहन साव, विक्रम साव, केदार साव, जिबलाल साव, श्यामलाल गोप सहित कई किसानों के धान का बिचड़ा को नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों ने बताया कि 12 हाथियों के झुंड है. इसमें 10 बड़े हाथी और दो बच्चा हाथी शामिल है. इन हाथियों ने फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद चंदौल के जंगल में चला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.