हजारीबाग: जिले में गुरुवार को झमाझम बारिश के बाद बड़े-बड़े ओले गिरे हैं. इससे मौसम सुहावना हो गया. अचानक हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- हाथी ने मयूरकोला में ली दो लोगों की जान, डरे ग्रामीण दे रहे पहरा
हजारीबाग में बीते 3 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. आज भी घंटों बारिश होने के बाद बड़े-बड़े ओले गिरे हैं. इससे हजारीबाग शहर सड़क मानो सफेद चादर से ढंक गई हो. बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बारिश के कारण हजारीबाग शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. इस बेमौसम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी. जहां-तहां नाली का पानी सड़क पर आ गया.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि बर्फबारी के कारण फसल पर भी बुरा असर पड़ा होगा. जहां एक और किसान कोरोना के कारण परेशान हैं और उनकी सब्जी नहीं बिक रही है तो दूसरी ओर इस बर्फबारी के कारण उनकी फसल भी बर्बाद हुई होगी.