हजारीबाग: जिले के वैसे किसान जो शहर में सब्जी बेचते हैं वह आंदोलन के मूड में हैं. उनका कहना है कि निगम ने 3 साल में 37 गुना टैक्स बढ़ा दिया है. जिसे लेकर किसानों ने बैठक कर नगर-निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.
हजारीबाग के कालीबाड़ी रोड स्थित मीठा तालाब किसान बाजार समिति के किसानों का कहना है कि निगम ने 3 साल में 37 गुना टैक्स बढ़ा दिया गया है. 1 जून से टैक्स की रकम और भी अधिक बढ़ा दी गई है. जिसके बाद अब 7 रुपए की जगह प्रत्येक टोकरी पर 10 रुपए टैक्स देना होगा, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है.
किसानों का कहना है कि उनसे बिना किसी हिसाब के ही जबरन टैक्स वसूला जाता है, साथ ही ठेकेदार द्वारा बदतमीजी भी की जाती है. ऐसे में जो किसान दूरदराज से सब्जी बेचते पहुंचते हैं उनकी कमाई भी नहीं हो पाती है. किसानों का ये भी कहना है कि उन्हें टैक्स देने से ऐतराज नहीं है, लेकिन निगम को सुविधा भी मुहैया करानी चाहिए.
बाजार में जाने वाले किसानों का कहना है कि अगर शौचालय जाने की भी आवश्यकता होती है तो अपनी सब्जी छोड़कर दूरदराज इलाके में जाना पड़ता है. बाजार में शौचालय तक नहीं है और ना ही किसानों के बेचने के लिए शेड की व्यवस्था की गई है. गर्मी के दिनों में भी खुले आकाश के नीचे सब्जी बेचने को मजबूर होते हैं.
किसानों ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जहां एक ओर किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनसे जबरन टैक्स वसूला जा रहा है.