हजारीबाग: दिवाली की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजन किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम में आम जनता की भागीदारी इस वर्ष नहीं हुई. कोविड-19 आयोजन समिति ने ही 251 दीये जलाकर शहीदों को नमन किया.
हजारीबाग में पिछले 4 सालों से एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के कारण कार्यक्रम का आयोजन साधारण किया गया. आयोजन समिति ने 251 दीया जलाकर शहीदों को नमन किया. हजारीबाग परिसदन के निकट शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है, जहां विशेष कार्य के दौरान शहीदों को नमन किया जाता है. आयोजन समिति ने पहले शहीद स्मारक को साफ किया और फिर दीया जलाकर शहीदों को सर्वश्रेष्ठ बलिदानी के लिए नमन किया.
ये भी पढ़ें: दुमका में बाइक सवार अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी को मारी गोली, व्यवसायी दुर्गापुर रेफर
इस मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और डिप्टी मेयर राजकुमार लाल विशेष रूप से उपस्थित हुए और आयोजकों का हौसला अफजाई किया. उन्होंने खुद शहीद स्मारक पर दीया जलाया और दीपावली पूर्व संध्या अपने-अपने घरों में एक दीया शहीदों के नाम जलाने का अपील समस्त हजारीबागवासियों से किया.