हजारीबागः बड़कागांव-केरेडारी सीमा पर स्थित इतीज गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही दर्जनों ग्रामीणों के खेत की फसल को भी बर्बाद कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में हाथी ने घर को किया ध्वस्त, दाने-दाने को विवश पीड़ित परिवार
इतीज गांव के रामवृक्ष राम सिंह अपने परिवार के साथ सोये हुए थे. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में हाथियों ने रामवृक्ष की पत्नी रोहणी देवी के साथ साथ पुत्र मुकेश कुमार और पुत्री सुंदरी कुमारी को कुचल दिया. इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रामवृक्ष हाथियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल रामवृक्ष को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलने के बाद रेंजर छोटेलाल साव, केरेडारी अंचलाधिकारी राकेश तिवारी, थाना प्रभारी अमित द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि केरेडारी थाना क्षेत्र के कोचिया मनातू गांव के रहने वाले रामवृक्ष इतिज के कैलाश गंझू के ईट-भट्ठा में काम करते थे और वहीं पूरे परिवार के साथ ईंट-भट्ठा में सोये हुए थे.
नहीं होती कोई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि 15 की संख्या में हाथी भ्रमण कर रहे हैं और फसलों को बर्बाद करने के साथ साथ मकान को भी क्षति पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इतिज गांव में उत्पात मचाने के बाद हाथी नावाडीह-सिरमा की ओर चले गए हैं. लेकिन वन विभाग के पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, जिसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.