ETV Bharat / city

हजारीबाग-बिष्णुगढ़ रोड पर सैकड़ों पाइप, जानिए क्या है इनका उपयोग - हजारीबाग में शहरी जलापूर्ति योजना

हजारीबाग-बिष्णुगढ़ रोड किनारे बड़ी-बड़ी पाइप रखी हुई हैं. लोगों के लिए ये कौतूहल का विषय है, ईटीवी भारत के माध्यम से जानिए आखिर इन पाइप्स की क्या है उपयोगिता?

drinking-water-will-reached-through-pipeline-from-konar-dam-to-hazaribag
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 9:40 PM IST

हजारीबागः जिला से बिष्णुगढ़ से धनबाद जाने वाली रास्ते पर जगह-जगह पर विशालकाय पाइप सड़क किनारे दिखाई देते हैं. दरअसल इसी पाइप के जरिए कोनार डैम से पेयजल हजारीबाग पहुंचना है. सरकार की महत्वकांक्षी शहरी जलापूर्ति योजना इन दिनों चल रही है, उसी योजना को इस पाइप के जरिए पूरा होना है.

इसे भी पढ़ें- हर घर जल योजना को लेकर हजारीबाग में मुहिम तेज, जल सहिया के साथ पेयजल समिति के सचिव की बैठक


जब भी कोई व्यक्ति विष्णुगढ़ होते हुए धनबाद जाता है तो उसे सड़क किनारे बड़ी-बड़ी पाइप दिखाई देता है. जिसे लेकर कौतूहल बना हुआ कि आखिर इतनी भारी संख्या में पाइप का क्या हो रहा है. हजारीबाग के विष्णुगढ़ स्थित कोनार डैम से हजारीबाग पेयजल पहुंचना है. जिसकी दूरी 50 किलोमीटर से अधिक है, 407 करोड रुपए की लागत से योजना शुरू की गई है.

जानकारी देते संवाददाता

इस योजना जुडको के अधीन एलएनटी कंपनी की ओर से करायी जा रही है. जिसमें कोनार डैम से पाइप के जरिए शहर पानी लाने के लिए 11 जल मीनार एवं तीन जगह पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा.

इस योजना को पूरा करने के लिए पाइप कंपनी की ओर से रखा गया है. लेकिन हजारीबाग अगर पहुंचे तो आपको सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे दिखेंगे, जिनमें पाइप डाला जा रहा है ताकि 56 हजार घरों तक पाइप से पानी पहुंच सके. लेकिन इस काम को लेकर भारी लापरवाही भी बरती जा रही है. सही तरीके से काम नहीं करने के कारण यह गड्ढे दुर्घटना को भी दावत दे रहे हैं.

हजारीबागः जिला से बिष्णुगढ़ से धनबाद जाने वाली रास्ते पर जगह-जगह पर विशालकाय पाइप सड़क किनारे दिखाई देते हैं. दरअसल इसी पाइप के जरिए कोनार डैम से पेयजल हजारीबाग पहुंचना है. सरकार की महत्वकांक्षी शहरी जलापूर्ति योजना इन दिनों चल रही है, उसी योजना को इस पाइप के जरिए पूरा होना है.

इसे भी पढ़ें- हर घर जल योजना को लेकर हजारीबाग में मुहिम तेज, जल सहिया के साथ पेयजल समिति के सचिव की बैठक


जब भी कोई व्यक्ति विष्णुगढ़ होते हुए धनबाद जाता है तो उसे सड़क किनारे बड़ी-बड़ी पाइप दिखाई देता है. जिसे लेकर कौतूहल बना हुआ कि आखिर इतनी भारी संख्या में पाइप का क्या हो रहा है. हजारीबाग के विष्णुगढ़ स्थित कोनार डैम से हजारीबाग पेयजल पहुंचना है. जिसकी दूरी 50 किलोमीटर से अधिक है, 407 करोड रुपए की लागत से योजना शुरू की गई है.

जानकारी देते संवाददाता

इस योजना जुडको के अधीन एलएनटी कंपनी की ओर से करायी जा रही है. जिसमें कोनार डैम से पाइप के जरिए शहर पानी लाने के लिए 11 जल मीनार एवं तीन जगह पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा.

इस योजना को पूरा करने के लिए पाइप कंपनी की ओर से रखा गया है. लेकिन हजारीबाग अगर पहुंचे तो आपको सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे दिखेंगे, जिनमें पाइप डाला जा रहा है ताकि 56 हजार घरों तक पाइप से पानी पहुंच सके. लेकिन इस काम को लेकर भारी लापरवाही भी बरती जा रही है. सही तरीके से काम नहीं करने के कारण यह गड्ढे दुर्घटना को भी दावत दे रहे हैं.

Last Updated : Sep 19, 2021, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.