हजारीबाग: जिले में खास महल भूमि के लीज नवीनीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. लीज नवीनीकरण के सभी लंबित मामले और इससे जुड़ी राशि की प्रारंभिक तौर पर गणना भी की गई है. जिसमें 18 गांव के 1774 लीजधारी चिन्हित किए गए हैं. नवीनीकरण के लिए 653.60 एकड़ भूमि पर कार्य किया जाना है.
लीज नवीनीकरण का उल्लंघन नहीं करने पर भी 5% सलामी के रूप में जिले को 1 अरब रुपये से अधिक राजस्व मिलेगा. वहीं अगर लीज का उल्लंघन करने के बाद राशि का अनुमान लगाया जाए तो 14 अरब रुपये सन्निहित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं फ्री होल्ड जमीन संबंधित राशि और निबंधन की राशि इसमें जोड़ देने से एक बड़ी राशि राजस्व के रूप में प्राप्त होने की संभावना भी है. ऐसे लीज नवीनीकरण एवं खासमहाल संबंधित अन्य कार्य के निष्पादन के लिए जिला प्रशासन ने टीम का गठन किया गया है जो 3 माह के अंदर रिपोर्ट देगी.
हजारीबाग: जिला प्रशासन ने किया टीम का गठन, खास महल जमीन की लीज नवीनीकरण की देगी जानकारी - हजारीबाग में खास महल भूमि के लीज नवीनीकरण को लेकर प्रशासन रेस हुआ
हजारीबाग जिला प्रशासन ने जिले में खास महल भूमि के लीज नवीनीकरण को लेकर बड़ा कदम उठाया है. लीज नवीनीकरण एवं खास महल संबंधित अन्य कार्य के निष्पादन के लिए जिला प्रशासन ने टीम का गठन किया गया है जो 3 माह के अंदर रिपोर्ट देगा.
![हजारीबाग: जिला प्रशासन ने किया टीम का गठन, खास महल जमीन की लीज नवीनीकरण की देगी जानकारी District administration formed team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7896699-thumbnail-3x2-samaharnalay.jpg?imwidth=3840)
हजारीबाग: जिले में खास महल भूमि के लीज नवीनीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. लीज नवीनीकरण के सभी लंबित मामले और इससे जुड़ी राशि की प्रारंभिक तौर पर गणना भी की गई है. जिसमें 18 गांव के 1774 लीजधारी चिन्हित किए गए हैं. नवीनीकरण के लिए 653.60 एकड़ भूमि पर कार्य किया जाना है.
लीज नवीनीकरण का उल्लंघन नहीं करने पर भी 5% सलामी के रूप में जिले को 1 अरब रुपये से अधिक राजस्व मिलेगा. वहीं अगर लीज का उल्लंघन करने के बाद राशि का अनुमान लगाया जाए तो 14 अरब रुपये सन्निहित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं फ्री होल्ड जमीन संबंधित राशि और निबंधन की राशि इसमें जोड़ देने से एक बड़ी राशि राजस्व के रूप में प्राप्त होने की संभावना भी है. ऐसे लीज नवीनीकरण एवं खासमहाल संबंधित अन्य कार्य के निष्पादन के लिए जिला प्रशासन ने टीम का गठन किया गया है जो 3 माह के अंदर रिपोर्ट देगी.