हजारीबाग: समाज का हर एक तबका अपनी ओर से कोरोना से बचने की कोशिश में लगा है. इस सिलसिले में प्रधानमंत्री ने एक दिन के कर्फ्यू का ऐलान किया है. वहीं, जिले में स्थानीय लोग मास्क और सैनिटाइजर सफाई कर्मियों को बांट रहे हैं. इसकी अहम बात यह है कि यह सैनिटाइजर होममेड है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान हुआ धीमा, त्रिशूल ने भी खोया धार
इन दिनों सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है, जिसके कारण इसकी उपलब्धता बाजार में नहीं है. हर एक व्यक्ति की पहली मांग सैनिटाइजर है. ऐसे में हजारीबाग जयंत सिन्हा फैंस क्लब अपने घरों में ही सैनिटाइजर बना रहा है और समाज के हर एक तबके को बांटने की कोशिश कर रहा है. इस क्रम में फैंस क्लब के सदस्यों ने हजारीबाग नगर निगम के सफाई कर्मियों को मेडिकेटेड मास्क और होममेड सैनिटाइजर निशुल्क बांटा है.
फैंस क्लब के सदस्यों का कहना है कि इन दिनों सबसे बड़ी जिम्मेवारी सफाईकर्मियों की है, जो जगह-जगह जाकर क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहे हैं और इस महामारी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित रखना हर एक व्यक्ति की जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए फैंस क्लब के लोगों ने यह कदम उठाया है. ताकि सफाईकर्मी सुरक्षित रहें जिससे हमारा समाज भी सुरक्षित रहेगा.
सदस्यों ने बताया कि सैनिटाइजर बनाने के लिए उन्होंने गूगल के साथ-साथ डॉक्टर और जानकार लोगों की मदद ली. यह सैनिटाइजर बोतल में बंद करके लोगों को दे रहे हैं साथ ही साथ दिन भर में कम से कम 4 से 5 बार सैनेटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दे रहे हैं. जिस तरह से जयंत सिन्हा फैंस क्लब नगर निगम के कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर रहा है यह काबिले तारीफ है.