ETV Bharat / city

हजारीबाग में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न, दीपक प्रकाश ने कहा- हेमंत सरकार के रावण राज को उखाड़ने को लेकर किया जाएगा संघर्ष - झारखंड न्यूज

हजारीबाग में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो गया. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड के रावण राज को उखाड़ फेंकना है. इसको लेकर एक-एक कार्यकर्ता ने संकल्प लिया है.

Ravana Raj of Jharkhand
हजारीबाग में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न
author img

By

Published : May 28, 2022, 9:51 PM IST

हजारीबागः दो दिवसीय बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक शनिवार को संपन्न हुआ. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 15 वर्षों बाद हजारीबाग की ऐतिहासिक भूमि पर कार्यसमिति बैठक हुई है. इस बैठक में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है. इस संकल्प के तहत सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष होगा.

यह भी पढ़ेंःसड़क से लेकर सदन तक करेंगे सरकार का विरोध, आदिवासी महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे संवाद



दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की स्थिति सबसे भयावह हो गई है. उन्होंने कहा कि जब जब कांग्रेस और कांग्रेस की समर्थित सरकारें रही है, तब तब झारखंड को सर्वाधिक लूटा गया है. मुख्यमंत्री और उनके परिवार के साथ साथ अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. हेमंत सरकार ने सर्वाधिक आदिवासी और मूलवासी को ठगा है.

क्या कहते हैं बीजेपी के नेता

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महापुरुष सिदो कान्हू के वंशज की हत्या कर दी गई. इसके साथ ही आम आदिवासियों पर रोजाना अन्याय हो रहा है. लेकिन हेमंत सरकार ने मौन धारण कर रखी है. उन्होंने कहा कि पिछले 27 महीने में रिकॉर्ड 4,143 लोगों की हत्या हुई है, जो प्रतिदिन 5.11 हत्या है. 3741 दुष्कर्म की घटनायें हुई, जो प्रतिदिन 4.64 है. इसके साथ ही नक्सल घटनायें 766, अपहरण के 3508 मामले दर्ज किये गये हैं. लेकिन पिछली रघुवर सरकार में हत्या, दुष्कर्म, अपहरण और नक्सल पर पूर्णरूपेण नकेल कसा गया था.

दिपक प्रकाश ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का 8 वर्षों का कार्यकाल सुशासन और गरीब कल्याण का रहा है. आठ सालों के कार्यकाल में 35A और 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण के साथ साथ कई प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था भारत की हो गई है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा किया जा रहा है.


प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी नर सेवा से नारायण सेवा पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ गये हैं. 30 जून हूल दिवस पर वोटर जोड़ो अभियान चलाया जायेगा और मांडर विधानसभा उपचुनाव जीतने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेमिसाल 8 साल पूरा हो रहा है. झारखंड में जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी राज्य सरकार का 3 साल पूरा होने जा रहा है. दोनों सरकारों में जमीन आसमान का अंतर है. सैकिया ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार, वंशवाद से लेकर तुष्टीकरण करने वाली सरकार है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है. बैठक में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने राजनीतिक प्रस्ताव लाया, जिसे धनबाद के सांसद पीएन सिंह, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, सांसद निशिकांत दुबे, अभय सिंह, अनवर हयात के समर्थन से प्रस्ताव पारित किया गया. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, नेता विधायक दल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव आदि नेता उपस्थित थे.


राजनीतिक प्रस्ताव में आकंठ भ्रष्टाचार की पर्याय बनी हेमंत सरकार, लूट के लिए रोज बनती बदलती शराब नीति, झारखंड में परिवारवाद का नया चेहरा उजागर, अबुआ राज के बबुआ मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जल जंगल जमीन की मची लूट, भ्रष्टाचार के पोषक हैं राज्य के सत्ताधारी दल, पूरे राज्य में अवैध खनन का संगठित गिरोह सक्रिय, राज्य की लचर कानून व्यवस्था, आदिवासी दलित विरोधी राज्य सरकार, हेमंत सरकार का पिछड़ा विरोधी चेहरा उजागर, महिला और युवा विरोधी सरकार, किसान मजदूर विरोधी सरकार, बुनियादी सुविधाओं की प्रगति अवरुद्ध, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, राज्य में बिजली पानी को लेकर मचा त्राहिमाम, विकास कार्य ठप, केंद्रीय योजनाओं को लटकाया और भटकाया, झारखंड सरकार के जनविरोधी निर्णय, संवैधानिक संस्थाओं की अवहेलना, तुष्टीकरण की राजनीति की पराकाष्ठा, मॉब लिंचिंग में भी तुष्टीकरण, झारखंड को केंद्र सरकार का लगातार बढ़ता सहयोग पर राज्य सरकार की उदासीनता आदि मुद्दे पर चर्चा की गई.

हजारीबागः दो दिवसीय बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक शनिवार को संपन्न हुआ. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 15 वर्षों बाद हजारीबाग की ऐतिहासिक भूमि पर कार्यसमिति बैठक हुई है. इस बैठक में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है. इस संकल्प के तहत सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष होगा.

यह भी पढ़ेंःसड़क से लेकर सदन तक करेंगे सरकार का विरोध, आदिवासी महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे संवाद



दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की स्थिति सबसे भयावह हो गई है. उन्होंने कहा कि जब जब कांग्रेस और कांग्रेस की समर्थित सरकारें रही है, तब तब झारखंड को सर्वाधिक लूटा गया है. मुख्यमंत्री और उनके परिवार के साथ साथ अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. हेमंत सरकार ने सर्वाधिक आदिवासी और मूलवासी को ठगा है.

क्या कहते हैं बीजेपी के नेता

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महापुरुष सिदो कान्हू के वंशज की हत्या कर दी गई. इसके साथ ही आम आदिवासियों पर रोजाना अन्याय हो रहा है. लेकिन हेमंत सरकार ने मौन धारण कर रखी है. उन्होंने कहा कि पिछले 27 महीने में रिकॉर्ड 4,143 लोगों की हत्या हुई है, जो प्रतिदिन 5.11 हत्या है. 3741 दुष्कर्म की घटनायें हुई, जो प्रतिदिन 4.64 है. इसके साथ ही नक्सल घटनायें 766, अपहरण के 3508 मामले दर्ज किये गये हैं. लेकिन पिछली रघुवर सरकार में हत्या, दुष्कर्म, अपहरण और नक्सल पर पूर्णरूपेण नकेल कसा गया था.

दिपक प्रकाश ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का 8 वर्षों का कार्यकाल सुशासन और गरीब कल्याण का रहा है. आठ सालों के कार्यकाल में 35A और 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण के साथ साथ कई प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था भारत की हो गई है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा किया जा रहा है.


प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी नर सेवा से नारायण सेवा पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ गये हैं. 30 जून हूल दिवस पर वोटर जोड़ो अभियान चलाया जायेगा और मांडर विधानसभा उपचुनाव जीतने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेमिसाल 8 साल पूरा हो रहा है. झारखंड में जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी राज्य सरकार का 3 साल पूरा होने जा रहा है. दोनों सरकारों में जमीन आसमान का अंतर है. सैकिया ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार, वंशवाद से लेकर तुष्टीकरण करने वाली सरकार है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है. बैठक में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने राजनीतिक प्रस्ताव लाया, जिसे धनबाद के सांसद पीएन सिंह, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, सांसद निशिकांत दुबे, अभय सिंह, अनवर हयात के समर्थन से प्रस्ताव पारित किया गया. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, नेता विधायक दल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव आदि नेता उपस्थित थे.


राजनीतिक प्रस्ताव में आकंठ भ्रष्टाचार की पर्याय बनी हेमंत सरकार, लूट के लिए रोज बनती बदलती शराब नीति, झारखंड में परिवारवाद का नया चेहरा उजागर, अबुआ राज के बबुआ मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जल जंगल जमीन की मची लूट, भ्रष्टाचार के पोषक हैं राज्य के सत्ताधारी दल, पूरे राज्य में अवैध खनन का संगठित गिरोह सक्रिय, राज्य की लचर कानून व्यवस्था, आदिवासी दलित विरोधी राज्य सरकार, हेमंत सरकार का पिछड़ा विरोधी चेहरा उजागर, महिला और युवा विरोधी सरकार, किसान मजदूर विरोधी सरकार, बुनियादी सुविधाओं की प्रगति अवरुद्ध, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, राज्य में बिजली पानी को लेकर मचा त्राहिमाम, विकास कार्य ठप, केंद्रीय योजनाओं को लटकाया और भटकाया, झारखंड सरकार के जनविरोधी निर्णय, संवैधानिक संस्थाओं की अवहेलना, तुष्टीकरण की राजनीति की पराकाष्ठा, मॉब लिंचिंग में भी तुष्टीकरण, झारखंड को केंद्र सरकार का लगातार बढ़ता सहयोग पर राज्य सरकार की उदासीनता आदि मुद्दे पर चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.