हजारीबाग: जिले के दारू थाना क्षेत्र के कबलसी निवासी अजय गुप्ता का शव एक कुएं से मिली. वो अपने ससुराल गया हुआ था. अजय के भाई ने ससुराल वालों और रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
अजय के भाई विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अजय 31 जनवरी को ही घर से ससुराल निकाला था. ससुराल में खाना पीना खाया. वहीं, 1 फरवरी को उसकी पत्नी भी मायके पहुंची, लेकिन क्यों गई किसी को नहीं पता. जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी अजय कुमार गुप्ता नहीं मिला. 2 फरवरी को परिजनों ने मुफस्सिल थाना पहुंच कर आवेदन दिया. 3 फरवरी को ससुराल के बगल वाले कुआं से शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचे, मामले की पूरी जानकारी ली. मृतक के भाई ने ससुराल वालों और रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शव को देखने से पता चलता है कि मार कर घर में ही छुपाकर रखा गया था. पुलिस के दबाव पर ससुराल वालों ने हत्या की बात को छुपाने के मकसद से शव कुआं में डाला दिया.
ये भी देखें- आज राजधानी के कई इलाकों में ठप रहेगी बिजली सप्लाई, ग्रिड अपग्रेडेशन का होगा काम
शव मिलने की सूचना पाकर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव मृतक के घर पहुंचे. परिवार वालो को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. वहीं, हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल से बात कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा.