हजारीबागः बरकट्ठा थाना (Barkattha police station) क्षेत्र में स्थित खंभरी बरसोती नदी बरवां के समीप पेड़ से लटका शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बरकट्ठा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और छानबीन में जुट गई. मृतक के पास से पुलिस को मोबाइल और आधार कार्ड बरामद हुआ है. आधार कार्ड के शव की पहुंचान परमेश्वर राय के रूप में की गई है, जो कोडरमा जिले के पतकानिया गांव (Patkania Village) के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ेंः हजारीबागः महिला ने की आत्महत्या, एक दिन पहले ही लौटी थी घर
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि शव देखने से तीन दिन पुराना लग रहा है. घटनास्थल से पेड़ के नीचे चप्पल के साथ साथ मोबाइल और आधारकार्ड बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि युवक के परिचनों को घटना की सूचना देने के लिए फोन किया. लेकिन परिजनों ने फोन रिसीव नहीं किया है. उन्होंने कहा कि युवक एक निजी होटल में काम करता था और पिछले कई दिनों से गायब था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार को धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना अंतर्गत चांच पुराना कलाली जाने के रास्ते फंदे से लटका हुआ एक अधेड़ व्यक्ति के शव देखे जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कई दिन पुराना था और शव से काफी दुर्गंध आ रहा था. हालांकि शव का घुटना जमीन से सटा हुआ है. शव की पहचान सीएमडब्ल्यू कॉलोनी निवासी रवि बाउरी ने पहचान अपने पिता सुकू बावरी (42) के रूप में की गई. वहीं मृतक के पुत्र ने पूरे मामले को हत्या करार दिया है.
सरायढेला थाना क्षेत्र के बापूनगर में 26 जुलाई को एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला था. इसकी जानकारी होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.