ETV Bharat / city

जहां कभी था नक्सलियों का आतंक आज वहां खनक रही है चूड़ियां, लाह की खेती ने बदली महिलाओं की किस्मत - हजारीबाग की खबर

हजारीबाग में लाह की खेती से कई महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. लाह से बनीं चूड़ियों की भारी डिमांड और उससे होने वाली कमाई से चुरचू क्षेत्र की महिलाएं नई उड़ान भरने को तैयार हैं.

Luck changed due to lacquer farming
लाह की खेती से बदली किस्मत
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 8:18 PM IST

हजारीबाग: जिले के चुरचू प्रखंड में चूडियों की खनक के सामने नक्सलियों की धमक मंद पड़ गई है. कभी जिस इलाके में गोलियों की गड़गड़ाहट से लोग कांप जाते थे अब उसी इलाके की महिलाएं ऊंची उड़ान भरने को तैयार है. लाह से बनने वाली चूड़ियों की खनक ने इस इलाके की तस्वीर बदल दी है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग रोजगार मेला में 3 घंटे लेट से पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, छात्रों ने कहा मेला नहीं मजाक है.

हजारीबाग में लाह की खेती

हजारीबाग लाह की खेती के लिए पूरे देश में मशहूर है. लेकिन जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के खौफ से यह उद्योग धंधा जिले में नहीं पनपा. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर होने के लिए लाह से जुड़े व्यापार कर रही हैं. यहां की बनी चूड़ियों को कई महानगरों में बेचा जा रहा है. इस उद्योग से जुड़ी महिलाएं बताती है कि हमारा क्षेत्र पहाड़ी और दुर्गम वाला है. जहां सुख सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. लेकिन हम लोगों को सिनी ट्रस्ट टाटा एवं सपोर्ट के माध्यम से रोजगार के लिए जोड़ा गया. पहले हम लोगों को ट्रेनिंग दी गई. फिर हम लोगों ने दूसरी महिलाओं को ट्रेंड किया गया. महिलाओं ने बताया कि वे सिर्फ लाह की खेती नहीं करते बल्कि लाह को रिफाइन करते है और फिर उसकी चुड़ी बनाकर बाजारों में उपलब्ध करा रहे हैं.

देखें वीडियो

महानगरों में खूब बिक रही है लाह की चूड़ी

हजारीबाग में बनी चूड़ियों की महानगरों में काफी डिमांड है. कहा जाए तो जयपुर की चूड़ियों को हजारीबाग की चूड़ियां मात दे रही हैं. महिलाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक भी कहते हैं कि हजारीबाग में जब लाह की खेती होती है तो यहां चूड़ी भी बननी चाहिए. ऐसे में हम लोगों ने महिलाओं को ट्रेनिंग दिया. अब बहुत ही सुंदर और आकर्षक चुड़ियां यहां कि महिलाएं बना रही हैं.

cultivation-of-lacquer
लाह से चूड़ी बनाता कारीगर

आर्थिक रूप से सबल हो रही है महिलाएं

सिनी ट्रस्ट टाटा एवं सपोर्ट के पदाधिकारी भी बताते हैं कि हम लोगों ने पहले 56 महिलाओं को चूड़ी बनाने की ट्रेनिंग दिया है. इनमें से आज कई महिलाएं चूड़ी बनाकर आत्मनिर्भर हो रही हैं. इनमें से कई महिलाएं 5 हजार से 6 हजार घर बैठे कमा रही हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि हजारीबाग की चूड़ी अब विभिन्न मेलों में बेचा जा रहा है. जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सबल हो रही हैं. कहा जाए तो चूड़ी की खनक ने सुदूरवर्ती आदिवासी महिलाओं की चेहरे में चमक ला दिया है. लाह जो पहले हजारीबाग से बाहर बेचा जाता था. अब यहां की महिलाएं इसी लाह से चुडियां बना कर अपना जीवन यापन कर रही हैं.

हजारीबाग: जिले के चुरचू प्रखंड में चूडियों की खनक के सामने नक्सलियों की धमक मंद पड़ गई है. कभी जिस इलाके में गोलियों की गड़गड़ाहट से लोग कांप जाते थे अब उसी इलाके की महिलाएं ऊंची उड़ान भरने को तैयार है. लाह से बनने वाली चूड़ियों की खनक ने इस इलाके की तस्वीर बदल दी है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग रोजगार मेला में 3 घंटे लेट से पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, छात्रों ने कहा मेला नहीं मजाक है.

हजारीबाग में लाह की खेती

हजारीबाग लाह की खेती के लिए पूरे देश में मशहूर है. लेकिन जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के खौफ से यह उद्योग धंधा जिले में नहीं पनपा. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर होने के लिए लाह से जुड़े व्यापार कर रही हैं. यहां की बनी चूड़ियों को कई महानगरों में बेचा जा रहा है. इस उद्योग से जुड़ी महिलाएं बताती है कि हमारा क्षेत्र पहाड़ी और दुर्गम वाला है. जहां सुख सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. लेकिन हम लोगों को सिनी ट्रस्ट टाटा एवं सपोर्ट के माध्यम से रोजगार के लिए जोड़ा गया. पहले हम लोगों को ट्रेनिंग दी गई. फिर हम लोगों ने दूसरी महिलाओं को ट्रेंड किया गया. महिलाओं ने बताया कि वे सिर्फ लाह की खेती नहीं करते बल्कि लाह को रिफाइन करते है और फिर उसकी चुड़ी बनाकर बाजारों में उपलब्ध करा रहे हैं.

देखें वीडियो

महानगरों में खूब बिक रही है लाह की चूड़ी

हजारीबाग में बनी चूड़ियों की महानगरों में काफी डिमांड है. कहा जाए तो जयपुर की चूड़ियों को हजारीबाग की चूड़ियां मात दे रही हैं. महिलाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक भी कहते हैं कि हजारीबाग में जब लाह की खेती होती है तो यहां चूड़ी भी बननी चाहिए. ऐसे में हम लोगों ने महिलाओं को ट्रेनिंग दिया. अब बहुत ही सुंदर और आकर्षक चुड़ियां यहां कि महिलाएं बना रही हैं.

cultivation-of-lacquer
लाह से चूड़ी बनाता कारीगर

आर्थिक रूप से सबल हो रही है महिलाएं

सिनी ट्रस्ट टाटा एवं सपोर्ट के पदाधिकारी भी बताते हैं कि हम लोगों ने पहले 56 महिलाओं को चूड़ी बनाने की ट्रेनिंग दिया है. इनमें से आज कई महिलाएं चूड़ी बनाकर आत्मनिर्भर हो रही हैं. इनमें से कई महिलाएं 5 हजार से 6 हजार घर बैठे कमा रही हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि हजारीबाग की चूड़ी अब विभिन्न मेलों में बेचा जा रहा है. जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सबल हो रही हैं. कहा जाए तो चूड़ी की खनक ने सुदूरवर्ती आदिवासी महिलाओं की चेहरे में चमक ला दिया है. लाह जो पहले हजारीबाग से बाहर बेचा जाता था. अब यहां की महिलाएं इसी लाह से चुडियां बना कर अपना जीवन यापन कर रही हैं.

Last Updated : Dec 31, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.