हजारीबाग: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी बलराम दुबे को बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के सरदार चौक से गिरफ्तार किया. उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया. जिसमें एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, दो छुरा, सहित एक एयरगन शामिल है.
पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि 2000 और 2001 के बीच बलराम दुबे नक्सलियों के संपर्क में था. पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि शहर में अपराधी हथियार के साथ क्या कर रहा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पुलिस का कहना है कि यह शातिर अपराधी है और हो सकता है कि हजारीबाग में वह अपने पुराने साथियों को इकट्ठा करने के लिए पहुंचा होगा. पुलिस ने बताया कि बलराम दुबे हजारीबाग इचाक थाना क्षेत्र के तिरला गांव का रहने वाला है. 2010 में ही उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. पुलिस ने यह भी कहा कि जो एयरगन बरामद किया गया है, उसको अपराधी डराने धमकाने के उपयोग में लाया करता था.