हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा प्रखंड के जटघघरा गांव निवासी व्यक्ति की मौत हो गई है. 37 वर्षीय युवक रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती था. बता दें कि 27 जून को बरकट्ठा के मोहनपुरा में सड़क दुर्घटना हुई थी. जिसमें उसे गंभीर चोट लगी. चोट लगने के बाद उसे सीएचसी बरकट्ठा ले जाया गया और वहां से परिजन इलाज के लिए धनबाद ले गए. रात में ही धनबाद से उसे रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया. 28 जून को उसकी मौत हो गई. मौत के पहले उसका स्वाब सैंपल टेस्ट के लिए कोलकाता भेजा गया था. आज 29 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृतक के चार भाई हैं. यह तीसरे नंबर का है. उसकी तीन बेटी भी हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड के मनरेगाकर्मी 3 दिन की हड़ताल पर, मांग पूरी होने तक आंदोलन की चेतावनी
सबसे छोटी बेटी की उम्र 7 साल के आसपास बताई जा रही है. अब स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी इकट्ठा कर रहा है कि व्यक्ति संक्रमित कहां हुआ. हजारीबाग के बरकट्ठा, धनबाद या फिर रांची में. बताते चलें कि इसके पहले भी कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हजारीबाग जिले में हो चुकी है. एक व्यक्ति की मौत आलम नर्सिंग होम रांची, दूसरे की मौत मेडिका में हुई है. आज फिर एक व्यक्ति की मौत मेडिका ही अस्पताल में हुई है.
28 जून को मिला था एक कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि हजारीबाग के बरही प्रखंड में रविवार को एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. वहीं, 26 जून को हजारीबाग में पांच कोरोना वायरस के मरीज मिले थे. विष्णुगढ़ प्रखंड के एक ही गांव में 5 युवकों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. यह सभी युवक उत्तर प्रदेश से हजारीबाग लौटे थे. वहीं, 25 जून को पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसी दिन 4 और नए मामले सामने आए थे. चारों दिल्ली और मुंबई से लौटे थे. वहीं, 23 जून को तीन लोग पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, 22 जून को चार कोरोना के मामले सामने आए थे. हजारीबाग में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की 18 जून को मौत हो गई थी. अब तक हजारीबाग जिले में 192 कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई. जिसमें एक की पहचान आज ही हुई है. जिसमें 135 स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं और 3 लोगों की मौत हुई है. अभी 54 एक्टिव केस हैं.