रांची: झारखंड में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, झारखंड के बरही विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में हैं. क्योंकि यहां बीजेपी के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस का दामन थामा है. तो दूसरी ओर कांग्रेस के वर्तमान विधायक मनोज यादव ने बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे में यहां चुनावी सरगर्मी चरम सीमा पर है.
5 साल बनाम 20 साल की लड़ाई
कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद उम्मीदवार उमाशंकर अकेला बरही पहुंचे. जहां की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. उमाशंकर अकेला का बरही चौक पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ हैं. दरअसल उमाशंकर अकेला बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक थे. उमाशंकर अकेला ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बरही विधानसभा में इस बार 5 साल बनाम 20 साल की लड़ाई होगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: गढ़वा में BJP के भानू और सत्येंद्र सहित 50 लोगों ने भरा पर्चा
समस्या खत्म करना प्राथमिकता
उमाशंकर अकेला ने मनोज यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से विधायक रहे हैं. बावजूद आज भी लोगों के सामने पेयजल जैसी बड़ी समस्या मुंह बाए खड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए आज भी उच्च स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था शिक्षा के साथ-साथ बरही विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए पेयजल मुहैया कराना. उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2000 जब हम विधायक बने थे तो कई ऐसी योजनाएं थी जिसको हमने अमलीजामा पहनाया था. जिसका फीता काटकर कांग्रेस के विधायक मनोज यादव ने लाभ लिया.
जनता हमारे साथ है
बरही से कांग्रेस उम्मीदवार उमाशंकर अकेला बीजेपी उम्मीदवार मनोज यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछले एक कार्यकाल को छोड़ दें तो लगातार विधायक हैं. लेकिन लोगों को पीने का पानी तक मुहैया नहीं करा सके. ऐसे में बरही की जनता हमारे साथ है.