हजारीबाग: जिले में आज (11 दिसंबर) सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सात जिलों के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा और रामगढ़ जिले के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस दौरान सीएम के साथ झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो, सत्यानंद भोक्ता, रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, गोमिया विधायक लंबोदर महतो समेत कई विधायक और सातों जिलों के उपायुक्त भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुटिंग, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
ग्रामीणों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ
लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की कई उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य इतना ही है कि जो कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस के समय शुरू हुआ वह पंचायतों तक पहुंचा और वह कैसा चल रहा है. इसको जानना है. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रमंडल वार भ्रमण कर रहे हैं और जो काम पिछले 20 सालों में नहीं हुआ वह अब हो रहा है. राज्य में जो योजनाएं चल रही है उसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है यह कार्यक्रम बता रही है.
2 लाख 20 हजार आवेदनों का निष्पादन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पांच प्रमंडल मिलाकर लगभग 2.5 लाख से अधिक आवेदन आए जिनमें 2 लाख 20 हजार आवेदन निष्पादित हो चुका है. जो इस कार्यक्रम की सफलता को बता रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार आपकी है और आप लोगों को समुचित सुविधा मिले इसके लिए हम लोग निरंतर कार्य कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि झारखंड खनिज संपन्न राज्य है लेकिन विकास की लकीर गांव से निकलेगी. जहां खेती होगी और खेती से जुड़े हुए काम से रोजगार मिलेंगे.उन्होंने युवाओं को कहा कि आप नौकरी क्यों करना चाहते हैं पैसा क्यों कमाना चाहते हैं. घर चलाने के लिए पेट भरने के लिए, यही रास्ता मैं यहां बनाने के लिए आया हूं. आप योजना का लाभ लीजिए खुद भी कमाई कीजिए और 7 से 8 अन्य लोगों को भी रोजगार दीजिए.
मंत्रियों ने गिनाए अपने काम
झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने कामों से जनता को अवगत कराया और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम लोग पूरे राज्य में कई कदम उठाए गए हैं. जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. अब पंचायत के बच्चे भी इंग्लिश में शिक्षा प्राप्त करेंगे ऐसी तैयारी चल रही है. वहीं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हमारा विभाग मजदूरों के साथ खड़ा है. उन्होंने सभी मजदूरों से ऑनलाइन निबंधन कराने की अपील की ताकि उन्हें काम मिल सके.
कॉफी टेबल बुक का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान ''आपके अधिकार आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम से संबंधित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया. प्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप में मुख्यमंत्री द्वारा 25 लाख 92 हज़ार 856 लाभुकों के बीच कुल 22 अरब 30 करोड़ 29 लाख 6 हज़ार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. वहीं कार्यक्रम में नवचयनित 478 कर्मियों के बीच मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया.
सीएम के कार्यक्रम के दौरान हंगामा
सीएम के कार्यक्रम के दौरान हंगामा भी देखने को मिला, लोग मंत्रियों के भाषण का विरोध करते हुए रोजगार की मांग कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरन हुटिंग को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. विरोध को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर कोई कुछ कहना चाहते हैं वह मंच पर आए उनका स्वागत है. हल्ला हंगामा करने से आपकी बात हम तक नहीं पहुंचेगी.