हजारीबाग में इन दिनों झंडा चौक स्थित नाली की सफाई 40 साल के बाद शुरू हुई है. शायद आपको यह सुनने में आश्चर्य होगा लेकिन यह हकीकत है. दरअसल सड़क के बीचो-बीच एक नाला बहता है. बरसात के समय नाला का गंदा पानी सड़कों पर बहा करता था. जिसके कारण हर एक लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में हजारीबाग नगर निगम ने 40 साल बाद नाली की सफाई करवा रही है.
अगर उस जगह को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि गंदगी की गोद में हजारीबाग बैठा हुआ है. मुख्य नाला होने के कारण शहर में गंदी पानी बहता था. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में निगम ने फैसला लिया कि नाली साफ कराया जाए. साफ करने के लिए बकायदा मशीन लगाया गया. सड़क के बीचो-बीच जो नाला बह रहा था उसे तोड़ा गया. नाला तोड़ने के बाद वहां बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. कोई भी व्यक्ति उस जगह से गुजारना पसंद नहीं कर रहा है.
ऐसे में हजारीबाग के उपमहापौर ने कहा है कि हमने बहुत ही हिम्मत के साथ नाली साफ कराया है. आने वाले 1 सप्ताह के अंदर पूरा नाली साफ करा कर उसे बनाया जाएगा, ताकि गंदा पानी सड़क पर नहीं बहेगा. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आखिर 40 साल बाद सफाई क्यों. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल से पहले किसी ने भी हिम्मत नहीं जुटाई थी. लेकिन हमने सफाई करने के लिए पूरा प्लानिंग के साथ काम किया है. इस कारण आज हम नाली साफ करवा पा रहे हैं.