हजारीबागः विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे समाज के लोग संगठित हो रहे हैं. अपने अधिकार की बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में चंद्रवंशी समाज के लोग हजारीबाग में एकजुट हुए. चंद्रवंशी समाज ने प्रमंडल स्तरीय चंद्रवंशी युवा अधिकार रैली का आयोजन किया था. राज्य के मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आपसी एकता का परिचय दिया. वहीं सरकार पर समाज के लिए कार्य नहीं किए जाने के सवाल पर मंत्रीजी थोड़े नाराज नजर आए.
सवालों पर नाराज हुए मंत्री
झारखंड सरकार के मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ऐसे कभी गुस्सा में नजर नहीं आते हैं, लेकिन हजारीबाग में वे काफी खफा नजर आए, दरअसल चंद्रवंशी समाज ने प्रमंडल स्तरीय युवा अधिकार रैली का आयोजन किया था. इस आयोजन के दौरान समाज के लोगों ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. समाज का कहना था कि सरकार उन्हें नजर अंदाज कर रही है. इसके कारण समाज का उचित विकास नहीं हो रहा है. इस बात को लेकर मंत्री काफी भड़क गए और कहा कि ऐसा एक भी काम बताएं जो समाज का नहीं हुआ हो.
रघुवर सरकार की तारीफ की
उन्होंने कहा कि भाषण देना आसान होता है, लेकिन काम करना मुश्किल. मंत्री ने रघुवर सरकार की तारीफ मंच से की और कहा कि सरकार अपने वादे पर अडिग है. उन्होंने कहा कि समाज के एक सदस्य होने के नाते मुझे मंत्री परिषद में जगह भी मिली. ऐसे में यह कहना गलत है कि सरकार समाज की उपेक्षा कर रही है.
ये भी पढ़ें- शहीद के परिवार को जमीन के साथ दस लाख देगी राज्य सरकार: रघुवर दास
टिकट चाहिए तो वह भी मिलेगा
उन्होंने समाज के लोगों को यह भी कहा कि अगर उन्हें विधानसभा में टिकट चाहिए तो वह भी मिलेगा, लेकिन इसके लिए एकजुट होना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने कई बार आक्रामक लिहाज से यह भी कहा कि दो लाख से उपर आदमी लाओ आधा खर्च में करुंगा. समाज को एकजुट करने के लिए मंत्री ने कई बार उन्हें प्रोत्साहित भी किया.