हजारीबाग: हजारीबाग के सूचना भवन सभागार में गुरुवार को उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ मेघा भरद्वाज ने किया. बैठक में शराब दुकानों के लाइसेंस की जांच, सीसीटीवी की उपलब्धता, दुकानों पर अनावश्यक जमावड़ा, दुकान खोलने का निर्धारित समय, शराब की बिक्री, पीसीआर की उपलब्धता, छापेमारी जैसे विषयों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया गया.
व्यवसायियों को दिया गया आदेश
बैठक में एसडीओ मेघा भारद्वाज ने स्पष्ट कर दिया कि दुकान के सामने अगर जमावड़ा लगा तो खैर नहीं. उन्होंने इस बाबत सभी शराब दुकान और व्यवसायियों को आदेश दिया है कि वे अपनी दुकान के सामने वॉलिंटियर्स नियुक्त करेंगे और अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होने देंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी आदेश दिया की 30 जुलाई तक अपने-अपने दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि जो निर्धारित दुकान आवंटित किए गए हैं वहीं दुकान चलाएं और निर्धारित मूल्य मे शराब की बिक्री करें.
शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिक्र करते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने शाम 7:00 से 10:00 के बीच निश्चित रूप से पेट्रोलिंग नियमित रूप से करें. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने का भी निर्देश दिया है.
एसडीओ ने यह सुनिश्चित किया है कि शहर में जहां तहां शराब का सेवन ना हो. मेघा भरद्वाज ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर असामाजिक लोगों की जमावड़ा हो रहा है और शराब खुले में पी रहे तो तत्काल 100 नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सकें.
ये भी देखें- 14वें वित्त आयोग को लेकर बैठक, कई योजनाओं पर की गई चर्चा
जिस तरह से एसडीओ मेघा भरद्वाज ने उत्पाद विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया है और निर्देश दिया है ऐसे में कहीं ना कहीं असामाजिक तत्व भी अब सतर्क रहेंगे और इसका एक अच्छा परिणाम भी सामने आयेगा.