हजारीबाग: झारखंड में बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बरही में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया है. कैंडल मार्च भगवती मंदिर से निकाल कर चारों रोड में भ्रमण किया. भाजपा नेता अर्जुन साव ने मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र समेत राज्य भर में हो रहे बेटियों बहनों के साथ दुष्कर्म पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है.
भाजपा नेता रमेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सरकारी आंकड़े बोल रहे हैं कि प्रदेश में प्रतिदिन 5 दुष्कर्म की घटनाएं ऑन रिकॉर्ड प्रकाश में आ रही है. 9 महीने की सरकार में 1200 से ज्यादा बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटना गिरते कानून व्यवस्था की निशानी है.
भाजयुमो नेता अजय दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री से प्रदेश संभल नहीं रहा. गिरिडीह के धनवार में 7 महीने पूर्व नाबालिग को दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने की घटना पर माननीय न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस गेस्ट हाउस रांची में हुई दुष्कर्म की घटना पर महामहिम राज्यपाल को हस्तक्षेप की नौबत आई, फिर ऐसी निकम्मी सरकार की क्या जरूरत रह गई. भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी ने कहा कि हेमंत सरकार में दलित, आदिवासी सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़े- गिरिडीह: महिला ने 7 लोगों पर लगाया डायन बिसाही के नाम पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने कहा- कर रहे हैं तफ्तीश
युवा नेता मुन्ना यादव ने कहा कि झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. हेमंत सोरेन की सरकार को महिलाओं को सुरक्षित रखना होगा, नहीं तो इस्तीफा देना होगा. युवा नेता शिवम आनंद ने बताया कि आदिवासियों की परंपरा संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वाले राष्ट्र विरोधी ताकतों का मुकदमा पहली कैबिनेट में वापस करके अपनी मंशा जाहिर कर चुकी है.
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में मुखिया छोटन ठाकुर, गणेश यादव, मनितोष यादव, गुरुदेव गुप्ता, नंदकिशोर कुमार, विकाश मिश्रा, हरेंद्र यादव, अमित सिंह, प्रशांत सिंह, पुरषोतम पांडेय, अभय सिंह, रितेश केशरी, लकी कुमार, सुजीत यादव, रोहित यादव, बालेश्वर यादव, सोनू केशरी, दिनेश यादव, चन्दन यादव, धरवेश कुमार, सुमन यादव, रोशन कुमार, दीपक साहू, मनोज कुमार, संदीप कुमार, अमर कुमार, रितेश कुमार, तरुण कुमार,बिनोद यादव, प्रभु यादव, गगन निषाद, अनुज मालाकार, अनिल सिंह, शुभम केशरी आदि मौजूद थे.