हजारीबाग: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से इन दिनों पूरे राज्य भर में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में फाउंडेशन के पदाधिकारी हजारीबाग पहुंचे और उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपनी बातें रखीं.
ये भी पढ़े-स्टेकहोल्डर्स मीटः भाजपा के सवाल पर कांग्रेस का पलटवार, किया तंज-गठबंधन सरकार नहीं उड़ाएगी हाथी
13 मार्च को जमशेदपुर में इंद्रेश कुमार सभा को करेंगे संबोधित
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आगामी 13 मार्च को जमशेदपुर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक करना है. फाउंडेशन का कहना है कि जिस रफ्तार से जनसंख्या बढ़ रही है वैसे में सरकार भी सुविधा नहीं दे सकती है. ऐसे में आम जनता को जनसंख्या नियंत्रण पर विचार करने की जरूरत है. फाउंडेशन 2013 से इस बाबत आंदोलन कर रही है. इस लेकर जमशेदपुर में भी कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार सभा को संबोधित करेंगे.
फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता जमशेदपुर में होने वाले कार्यक्रम में हो, इसे लेकर हम लोग पूरे राज्य भर में भ्रमण भी कर रहे हैं. लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वह जमशेदपुर पहुंचे और इस समस्या का समाधान को लेकर आगे बढ़ें.