हजारीबाग: वृक्ष है तो हम हैं, इसी उद्देश्य के साथ इन दिनों सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने ट्रेनिंग सेंटर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पौधारोपण कर रहे हैं. इस कार्य में सिर्फ बल के जवान ही नहीं आला अधिकारी भी अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं. हजारीबाग बीएसएफ के मेरु स्थित प्रशिक्षण केंद्र और विद्यालय में अधिकारी, जवान और उस स्कूल के छात्रों ने लगभग 5 हजार से अधिक पौधे लगाने का काम किया है. प्रशिक्षण केंद्र परिसर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर पौधा लगाया जा रहा है.
बल के महानिरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर 25,000 पौधे लगाने जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को 5 हजार से अधिक पौधे लगाए गए. वहीं, केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पौधे लगाये. बच्चों का कहना है कि हम जीवित हैं तो इन्हीं पेड़-पौधों के जरिए, जो हमें ऑक्सीजन देते हैं. इतना ही नहीं मिट्टी के कटाव को भी पेड़ रोकता है. इसलिए वे लोग अपने स्कूल में तो पौधा लगा ही रहे हैं. अपने हर जन्मदिन पर भी एक पौधा लगाएंगे ताकि हमारी धरती हरी-भरी रहे.
ये भी देखें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 नक्सली गिरफ्तार
मेरु पंचायत की मुखिया बीएसएफ के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी. उन्होंने ग्रामीणों के बीच पौधा बांटा और उन्हें जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि पौधे लगाएं भी और उसका देखभाल भी करें. यह पौधे भविष्य में हमें फल देंगे और छाया भी. पौधे ही हमारे जीवन दाता हैं. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया है. ऐसे में हम सभी को भी पौधे लगाकर अपने भविष्य को बचाने की जरूरत है.