हजारीबाग: जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यातायात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक किलो अफीम और 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. वहीं पुलिस अफीम तस्करों को पकड़ने में असफल रही, लेकिन उनका कहना है कि जल्द ही अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हजारीबाग के एसआई एस.के. सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर 3 लोग सवार होकर जा रहे थे. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो तीनों युवक स्कूटी छोड़ कर फरार हो गए. जिसके बाद यातायात पुलिस ने स्कूटी चेक किया तो स्कूटी की डिक्की में से 1 किलो अफीम और 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. मादक पदार्थ जब्त करने के बाद इसकी सूचना बड़ा बाजार थाना को दिया गया. पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त करते हुए अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
ये भी देखें- सोशल मीडिया को और दुरुस्त करने में लगी भाजपा, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कर रही तैयारी
वहीं पुलिस मादक पदार्थ की छानबीन में जुटी है. पुलिस स्कूटी के नंबर के सहारे अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त किया जा रहा है कि स्कूटी किसकी है. जिस प्रकार से शहर के बीचों-बीच मादक पदार्थ का गोरखधंधा चल रहा है यह बड़ी चिंता की बात है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस गोरखधंधे से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि आखिर यह मादक पदार्थ कहां से लाया जा रहा था और किसे सप्लाई करना था.