हजारीबाग: जिले में आज सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का बहिष्कार किया गया. जिले के सुदूरवर्ती इचाक प्रखंड के बरका खुर्द में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारी लाभुकों के आने का इंतजार करते रहे. किसी लाभुकों के नहीं पहुंचने की वजह से अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग के गांव में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार
झारखंड के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार ही हुआ होगा जब हजारीबाग में सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कर दिया. ग्रामीण इचाक मुख्यालय से खैरा गांव तक बदहाल सड़क को लेकर गुस्से में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मांग को लेकर कई बार सरकार तक आवाज पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन कुछ भी नतीजा नहीं निकला. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता है तब तक सरकारी कार्यक्रमों का विरोध जारी रहेगा.
अधिकारियों ने किया इंकार
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणो के नहीं पहुंचने से जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर जहां सवालिया निशान खड़ा हो रहा है वहीं इचाक की प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी ग्रामीणों के विरोध की जानकारी होने से इंकार किया. उन्होंने कहा हमे इस बारे में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है.