हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा पुलिस ने जीटी रोड थाना के पास ट्रक में लदे 24 जानवर को बरामद किया. मामले में चालक, उपचालक सहित दो अन्य मजदूर को हिरासत में लिया है.
थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान 24 जानवर को बरामद किया है जो बिहार के खुरमबाद रोहतास से निकला था और बंगाल ले जाया जा रहा था. इस मामले को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कांड संख्या 50/20, धारा 414 भादवि,11डी,1960 और 12डी झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध 2005 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ट्रक के चालक जफीर हसन उत्तराखंड, उपचालक आफताब धनबाद, मजदूर राजू कुरेशी, जुनेद कुरेशी खुरमबाद बिहार सभी को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी देखें- डीसी राय महिमापत रे ने दी जानकारी, कहा-35 हजार मजदूरों को लाने की कवायद तेज
वहीं, सभी जानवरो को अखिल भारतीय गौ रक्षा संघ को सौप दिया है. संघ ने स्थानीय किसानों के बीच आईडी प्रूफ लेकर जिम्मा सौंपा गया है. जीटी रोड में मवेशी तस्कर इन दिनों काफी सक्रिय हो गए है. बता दें कि 27 अप्रैल को गोरहर पुलिस ने भी तेल के टंकी से 15 जानवर को जब्त किया था.