हजारीबाग: साइबर अपराधियों के मनोबल इस कदर बढ़ रहे हैं कि वो अब बड़े आला अधिकारी का फेसबुक अकाउंट हैक या फिर क्लोन बनाकर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही मामला हजारीबाग में आया, जहां खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री के नाम पर ठगी करने की कोशिश की गई.
हजारीबाग के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि मोहन सिंह को हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त वर्तमान खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री अरुण सिंह के फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए पैसा मांगने की बात सामने आई है. इसमें साइबर अपराधियों ने गूगल पे के माध्यम से पैसे की मांग की है. ऐसे में कांग्रेस नेता शशि मोहन सिंह को यह आभास हुआ कि उनके साथ साइबर अपराधी बड़ा खेल खेल रहे हैं. उन्होंने तुरंत ही उस व्हाट्सएप चैटिंग को बंद कर दिया और पदाधिकारी से फोन के जरिए बात की. तब पता चला कि उन्होंने किसी भी तरह की पैसे की मांग नहीं की है.
ये भी पढ़ें- बिजली बकाया की दूसरी किस्त काटे जाने और संगठन के खिलाफ फुरकान के बयान पर क्या बोले रामेश्वर गांव, पढ़ें रिपोर्ट
चैट में कहा गया कि 'मुझे कुछ पैसे की जरूरत है. मैं सुबह में वापस कर दूंगा'. इस पर शशि मोहन सिंह ने कहा कि पैसा नहीं भेज सकते हैं. साइबर ठग ने कहा कि क्यों नहीं कर सकते और कितना कर पाओगे. इतनी सी बात पर शशि मोहन सिंह को आभास हो गया कि कुछ जरूर गड़बड़ है.
जिस तरह से साइबर अपराधियों ने आईएएस ऑफिसर के नाम पर ठगी करने का काम किया है, यह हजारीबाग में पहला मामला है. शक्ति मोहन सिंह ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बल्कि उन्होंने फोन से बात करने पर बताया कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.