हजारीबाग: जिले के नगवा उड़ान 3 के तहत एयरपोर्ट बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. नगवा में एयरपोर्ट को लेकर पहले से ही सरकार के द्वारा बात की गई थी. लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में इसमें और तेजी लाने की बात कही जा रही है.
280 एकड़ की जमीन पर ज्वाइंट वेंचर के तहत हजारीबाग में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा. हजारीबाग में हवाई अड्डा के लिए जल्द ही भूमि पूजन की तैयारी की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है आचार संहिता लागू होने के पहले यहां भूमि पूजन कर लिया जाएगा.
इस बाबत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. हवाई अड्डे के विकास के लिए झारखंड सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच ज्वाइंट वेंचर हुआ है. हजारीबाग हवाई अड्डे का निर्माण आरसीसी उड़ान 3 के तहत किया जाएगा. जिसमें हजारीबाग से पटना और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान की सुविधा होगी, साथ ही भविष्य में दिल्ली के लिए भी यहां से उड़ान की सुविधा दी जाएगी. इस संबंध में निविदा भी प्रकाशित कर दी गई है.
जमीन अधिग्रहण के लिए 200 करोड़ रुपए झारखंड सरकार ने आवंटित किया है. वहीं, एयरपोर्ट बनाने के लिए 150 से 200 करोड़ रुपए के बीच खर्च होने की बात कही जा रही है, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया देगी. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा सह केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री ने कहा कि 280 एकड़ में हवाई अड्डा बनेगा और बहुत जल्द ही हजारीबाग वासियों का सपना पूरा होगा.