हजारीबागः लोकतंत्र का महापर्व मतगणना के साथ समाप्त हो जाएगा. इस पर जिला प्रशासन की चुनाव से जुड़ी तमाम तैयारी अंतिम दौर में है. खास करके सुरक्षा को लेकर कोई रुकावट उत्पन्न ना हो इसे देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. वहीं, हर जगह पर सीसी टीवी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के नए भवन में मीडिया के प्रवेश पर रोक, अग्निकांड के रहस्यों पर अबतक पर्दा
जानकारी के अनुसार हजारीबाग बाजार समिति में प्रत्येक विधानसभा के लिए 20 टेबल भी लगाए गए है. सुबह के 5:30 बजे से मतगणना कर्मी बाजार समिति पहुंचेंगे. वहीं, इस दौरान हजारीबाग की एसडीओ सह सदर निर्वाचित पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने मतगणना की तैयारी को लेकर जायजा भी लिया. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कराने के लिए सभी तैयारी कर ली गई है. मेघा भारद्वाज ने कहा कि सुबह के 7 बजे ब्रज के लिए खोला जाएगा और ईवीएम बाहर निकाली जाएगी. वहीं, 8 बजे से बैलट पेपर की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम से गिनती प्रारंभ की जाएगी.
बहरहाल, मतगणना केंद्र के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे से पूरे क्षेत्र को कवर किया गया है. इस बाबत 4 अफसरों की भी नियुक्ति हुई है जो हजारीबाग पहुंच चुके हैं.