जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राहरगोडा चौक के पास रविवार की रात आपसी विवाद में गोली चलने की घटना घटी. इस घटना में क्षेत्र का ही रहने वाला विक्रम सिंह के पैर में गोली लगी है. जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की.
जानकरी के अनुसार, गोली चलाने वाला क्षेत्र का पूर्व मुखिया है, जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. घटना में घायल विक्रम सिंह और फरार पूर्व मुखिया का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
ये भी देखें- रांची: ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण मुरी में फंसी जनशताब्दी और भुवनेश्वर-नई दिल्ली, दोनों एक्सप्रेस ट्रेनें लेट
इस मामले की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि विक्रम और पूर्व मुखिया आपस मे दोस्त थे. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद पूर्व मुखिया ने विक्रम पर गोली चलाई जो विक्रम के पैर में जाकर लगी. उन्होंने बताया कि घायल विक्रम को ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.