बरकट्ठा,हजारीबागः मौत कब और किस रूप में आए, ये कहना मुश्किल है. एक छोटी-सी चीज भी मौत की वजह बन सकती है. कुछ ऐसी वाकया पेश आया हजारीबाग के बरकट्ठा में. जहां मधुमक्खी के काटने से एक किसान की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में जान की दुश्मन बनी मधुमक्खी, दहशत में लोग
हजारीबाग के बरकट्ठा में मधुमक्खी मौत बनकर आई और एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई. वहीं मधुमक्खी के इस हमले में कई जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना के बारे में लोगों का कहना है कि उनके गांव में पिछले कई दिनों से मधुमक्खियों का बड़ा झूंड डेरा डाले हुए है. गांव का किसान रामेश्वर ठाकुर पिता स्वर्गीय बचुन ठाकुर अपने आलू खेत में काम करने के लिए गया था. वो अपने खेत में आलू की बुआई कर रही रहा था कि पास स्थित मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला बोल दिया. सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खियों ने उनको काटा. ये देखकर आसपास के किसानों ने मदद की और उसे अस्पताल लेकर आए. लेकिन थोड़ी देर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है.
इससे पहले गिरिडीह जिला के तिसरी प्रखंड के गोहियातड़ी गांव में मधुमक्खियों ने हमला बोला. जिसमें मधुमक्खियों के काटने के एक बच्ची की मौत हो गयी थी. इस दौरान मधुमक्खियों के डंक से मधु कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गई. जख्मी अवस्था में वह किसी तरह अपने घर पहुंची. परिजनों ने जख्मी मधु को बेलाटांड़ अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.