ETV Bharat / city

हजारीबाग: वन विभाग ने मारा छापा, 6 अवैध आरा मशीन जब्त

चौपारण के गरमोरवा स्थित गौतम बुद्धा वन क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने छापामारी करते हुए 6 अवैध आरा मशीन सहित एक ट्रैक्टर और एक जेनरेटर जब्त किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन जांच जारी है.

Raids in Gautam Buddha forest area
अवैध मशीन
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:06 PM IST

हजारीबाग: चौपारण के गरमोरवा स्थित गौतम बुद्धा वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने छापामारी करते हुए 6 अवैध आरा मशीन सहित एक ट्रैक्टर और एक जेनरेटर जब्त किया है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस छापेमारी में जिले के पुलिस बल के अलावा चतरा और कोडरमा जोन के भी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

वन विभाग की छापेमारी

ये भी पढ़ें- हजारीबागः अपराध पर नकेल, एक महीने में 200 अपराधियों की हुई धरपकड़

अपराधियों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

इस सम्बन्ध में डीएफओ अविनाश चौधरी ने बताया कि काफी दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि इस प्रक्षेत्र में अवैध लकड़ी का कारोबार चल रहा है. लकड़ियों को काटकर इन अवैध आरा मशीनों के जरिए चीरा जा रहा है, फिर उसकी तस्करी हो रही है. उसी के संबंध में यह कारवाई की गई है.

उन्होंने ये भी कहा कि वन बुद्धा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध काम को रोकने की हर कोशिश की जाएगी साथ ही साथ तस्करों को मुख्य धारा से भी जोड़ने का भी प्रयास होगा. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन जांच जारी है. जांच के क्रम में जिन लोगो का भी नाम सामने आएगा सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हजारीबाग: चौपारण के गरमोरवा स्थित गौतम बुद्धा वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने छापामारी करते हुए 6 अवैध आरा मशीन सहित एक ट्रैक्टर और एक जेनरेटर जब्त किया है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस छापेमारी में जिले के पुलिस बल के अलावा चतरा और कोडरमा जोन के भी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

वन विभाग की छापेमारी

ये भी पढ़ें- हजारीबागः अपराध पर नकेल, एक महीने में 200 अपराधियों की हुई धरपकड़

अपराधियों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

इस सम्बन्ध में डीएफओ अविनाश चौधरी ने बताया कि काफी दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि इस प्रक्षेत्र में अवैध लकड़ी का कारोबार चल रहा है. लकड़ियों को काटकर इन अवैध आरा मशीनों के जरिए चीरा जा रहा है, फिर उसकी तस्करी हो रही है. उसी के संबंध में यह कारवाई की गई है.

उन्होंने ये भी कहा कि वन बुद्धा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध काम को रोकने की हर कोशिश की जाएगी साथ ही साथ तस्करों को मुख्य धारा से भी जोड़ने का भी प्रयास होगा. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन जांच जारी है. जांच के क्रम में जिन लोगो का भी नाम सामने आएगा सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.