हजारीबाग: गुरुवार को डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र बाजार रोड़ से 11 जून 2020 को महिंद्रा पिकअप संख्या JH02R-9326 और चौपारण थाना क्षेत्र के पांडेय बारा से 27 जून को पिकअप संख्या BR29Q-3135 की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाई और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर मामले की अनुसंधान करते हुए लूट में शामिल 6 अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है.
चोरी की गई एक पिकअप को पटना और एक को गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. सरगना के जावेद अंसारी के निशानदेही पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई है. डीएसपी ने बताया कि ये चोर मास्टर की का उपयोग कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. पूछताछ के दौरान सभी अपराधियों ने कबुल कर लिया है. इसके अलावा अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही है. ताकि जल्द से जल्द उनको पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें- अनलॉक 2.0: बेहद मुश्किल हालात में ऑटो चालक, बैंक दे रहे किस्त नहीं भरने पर मुकदमे की धमकी
बता दें कि गोरहर थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व स्कॉर्पियो की चोरी हुई थी. जिसका पुलिस ने 48 घंटे में मामले का पूरा खुलासा कर लिया था. आज फिर से बरकट्ठा पुलिस ने चोरी की गई पिकअप वैन को बरामद कर लिया और अपराधी को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की. पुलिस की लगातार कार्रवाई को देखते हुए इलाके से अपराधी के हौसले पस्त हो रहे हैं, लेकिन गाहे-बगाहे कुछ घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिसपर पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है.