ETV Bharat / city

हजारीबाग: 50 हजार प्रवासी मजदूरों के पहुंचने की संभावना, जिला प्रशासन ने कसी कमर - जिला प्रशासन मजदूरों के लिए तैयार

हजारीबाग जिले में 50 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों के पहुंचने की संभावना हैं, इसके लिए प्रशासन की तरफ से सरकार के निर्देश पर रेड जोन से आनेवाले प्रवासियों को पंचायतों और सरकारी भवन में रखने की व्यवस्था की जा रही है. मुखिया को सरकार के निर्देश पर पुलिस को मदद करने का दायित्व सौंपा गया है, जो संदिग्ध पर नजर रखेंगे और प्रशासन को जानकारी देंगे. जो भी प्रवासी रेड जोन से आएंगे उन लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

corona, करोना
बैठक करते आलाधिकारी
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:47 PM IST

हजारीबाग: पूरे देश भर से प्रवासी मजदूर अपने अपने गांव और शहर को लौट रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन लोगों को सकुशल लाना और व्यवस्था देना है. ऐसे में हजारीबाग जिला प्रशासन भी बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था कर रही है. लेकिन जो आंकड़े जिला प्रशासन ने जारी किया है वह चिंता का विषय है.

हजारीबाग जिला में आनेवाले दिनों में लगभग 45 से 50 हजार प्रवासी मजदूर आ सकते हैं. जिसमें 17 से 1800 रेड जोन से आने की संभावना बताई जा रही है. वहीं अब तक लगभग 2500 प्रवासी मजदूर हजारीबाग पहुंच चुके हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन हजारीबाग में विशेष इंतजाम करने की रणनीति में जुट गई है. सरकार के निर्देश पर रेड जोन से आनेवाले प्रवासियों को पंचायतों और सरकारी भवन में रखने की व्यवस्था की जा रही है. इस बाबत मुखिया के साथ जिला प्रशासन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी हो चुका है. मुखिया को सरकार के निर्देश पर पुलिस को मदद करने का दायित्व सौंपा गया है, जो संदिग्ध पर नजर रखेंगे और प्रशासन को जानकारी देंगे. जो भी प्रवासी रेड जोन से आएंगे उन लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार ने सौंपा जवाब

इधर, प्रवासी श्रमिक, छात्र ,तीर्थयात्री, पर्यटक और अन्य लोग समुचित जांच निबंधन की प्रक्रिया पूरी कर होम क्वाॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रखने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से होम क्वॉरेंटाइन सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी पालन करने के लिए पंचायत स्तरीय टीम गठित की गई है. जो नियमित रूप से हेल्थ वर्करों की मदद से क्वॉरेंटाइन लोगों सहित परिवार के अन्य सदस्यों की स्वास्थ्य जांच करेंगे.

हजारीबाग: पूरे देश भर से प्रवासी मजदूर अपने अपने गांव और शहर को लौट रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन लोगों को सकुशल लाना और व्यवस्था देना है. ऐसे में हजारीबाग जिला प्रशासन भी बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था कर रही है. लेकिन जो आंकड़े जिला प्रशासन ने जारी किया है वह चिंता का विषय है.

हजारीबाग जिला में आनेवाले दिनों में लगभग 45 से 50 हजार प्रवासी मजदूर आ सकते हैं. जिसमें 17 से 1800 रेड जोन से आने की संभावना बताई जा रही है. वहीं अब तक लगभग 2500 प्रवासी मजदूर हजारीबाग पहुंच चुके हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन हजारीबाग में विशेष इंतजाम करने की रणनीति में जुट गई है. सरकार के निर्देश पर रेड जोन से आनेवाले प्रवासियों को पंचायतों और सरकारी भवन में रखने की व्यवस्था की जा रही है. इस बाबत मुखिया के साथ जिला प्रशासन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी हो चुका है. मुखिया को सरकार के निर्देश पर पुलिस को मदद करने का दायित्व सौंपा गया है, जो संदिग्ध पर नजर रखेंगे और प्रशासन को जानकारी देंगे. जो भी प्रवासी रेड जोन से आएंगे उन लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार ने सौंपा जवाब

इधर, प्रवासी श्रमिक, छात्र ,तीर्थयात्री, पर्यटक और अन्य लोग समुचित जांच निबंधन की प्रक्रिया पूरी कर होम क्वाॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रखने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से होम क्वॉरेंटाइन सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी पालन करने के लिए पंचायत स्तरीय टीम गठित की गई है. जो नियमित रूप से हेल्थ वर्करों की मदद से क्वॉरेंटाइन लोगों सहित परिवार के अन्य सदस्यों की स्वास्थ्य जांच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.