ETV Bharat / city

कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के 5 गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम - हजारीबाग में अमन साव गिरोह

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी कुख्यात अमन साव के सक्रिय गुर्गे बताए जा रहे हैं.

5 members of notorious criminal Aman Sau gang arrested
5 members of notorious criminal Aman Sau gang arrested
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 7:51 PM IST

हजारीबाग: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, चार मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे को सूचना मिली थी कि बड़कागांव थाना अंतर्गत चंदौली ग्राम के क्रिकेट मैदान में हथियार के साथ अपराधी जमा हुए हैं और घटना को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की जिसमें कुछ अपराधी फरार होने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोच लिया. पांच अपराधियों से पूछताछ के दौरान यह साफ हुआ है कि सभी अमन साव गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. जो अमन साव के कहने पर लेवी वसूलने और गोली चलाने का काम करते हैं कुछ दिन पहले ही अमन साव के कहने पर अपराधियों ने बड़कागांव स्थित लिबस मॉल के मालिक से लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं मिलने पर भय का माहौल बनाने के लिए गोली भी चलाई थी. इन आरोपियों ने चतरा में आरकेटीसी कंपनी पर गोली चलाने में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: युवक ने लड़की की शादी तुड़वाने के लिए तस्वीर वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें मोहम्मद सलामत अंसारी, मोहम्मद जियारत, मोहम्मद शोएब, और वारिस अंसारी हैं. वहीं, एक अन्य आरोपी राहुल सोनकर रामगढ़ थाना का रहने वाला बताया जा रहा है. सभी आरोपी 20 से 23 साल के उम्र के हैं और बड़का गांव के रहने वाले हैं. एसपी का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद हजारीबाग में अमन साव गिरोह को बड़ा झटका लगा है. अमन साव वर्तमान समय में जेल में है और जेल से ही अपराध की घटना को अंजाम दे रहा है.

हजारीबाग: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, चार मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे को सूचना मिली थी कि बड़कागांव थाना अंतर्गत चंदौली ग्राम के क्रिकेट मैदान में हथियार के साथ अपराधी जमा हुए हैं और घटना को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की जिसमें कुछ अपराधी फरार होने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोच लिया. पांच अपराधियों से पूछताछ के दौरान यह साफ हुआ है कि सभी अमन साव गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. जो अमन साव के कहने पर लेवी वसूलने और गोली चलाने का काम करते हैं कुछ दिन पहले ही अमन साव के कहने पर अपराधियों ने बड़कागांव स्थित लिबस मॉल के मालिक से लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं मिलने पर भय का माहौल बनाने के लिए गोली भी चलाई थी. इन आरोपियों ने चतरा में आरकेटीसी कंपनी पर गोली चलाने में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: युवक ने लड़की की शादी तुड़वाने के लिए तस्वीर वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें मोहम्मद सलामत अंसारी, मोहम्मद जियारत, मोहम्मद शोएब, और वारिस अंसारी हैं. वहीं, एक अन्य आरोपी राहुल सोनकर रामगढ़ थाना का रहने वाला बताया जा रहा है. सभी आरोपी 20 से 23 साल के उम्र के हैं और बड़का गांव के रहने वाले हैं. एसपी का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद हजारीबाग में अमन साव गिरोह को बड़ा झटका लगा है. अमन साव वर्तमान समय में जेल में है और जेल से ही अपराध की घटना को अंजाम दे रहा है.

Last Updated : Nov 3, 2021, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.