ETV Bharat / city

हजारीबाग सेंट्रल जेल से रिहा होंगे 27 बंदी, सजा पुनरीक्षण परिषद ने दी मंजूरी

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:20 PM IST

हजारीबाग जिले के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से 27 कैदियों को रिहा किया जाएगा. बता दें कि सजा पुनरीक्षण परिषद ने इसकी मंजूरी भी दे दी है.

Prisoners of Hazaribag Central Jail, Sentencing Revision Council, Jayaprakash Narayan Central Jail, हजारीबाग सेंट्रल जेल, हजारीबाग के कैदी होंगे रिहा, सजा पुनरीक्षण परिषद, जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा
जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा

हजारीबाग: जिले के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से 27 कैदियों को रिहा किया जाएगा. इसका फैसला राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद ने लिया है. परिषद ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है.

देखें पूरी खबर

पूरे राज्य भर से 139 बंदी शामिल
आजीवन कारावास की सजा पाए बंदियों जिसके लंबी सजा अवधि बीत जाने और कारागार में उनके बेहतर आचरण, उनकी उम्र और उनके किए गए अपराध की प्रकृति पर राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद विचार करती है और अनुशंसा करती है. इसी आधार पर हजारीबाग के भी 27 बंदियों को रिहा किया जाएगा. पूरे राज्य भर से 139 बंदी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों की शादी, माता-पिता और बेटी-दामाद भी परिणय सूत्र में बंधे

27 बंदी होंगे रिहा
वर्षों से लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में सजा काट रहे 27 बंदी अब अपने परिवार के साथ रह सकेंगे. इसे लेकर झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद ने अनुशंसा कर दी है. ये वैसे कैदी हैं जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है और उनका आचरण जेल में अच्छा रहा है. जिसमें 26 बंदी जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के हैं. वही एक कैदी खुला जेल हजारीबाग में सजा काट रहा.

हजारीबाग: जिले के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से 27 कैदियों को रिहा किया जाएगा. इसका फैसला राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद ने लिया है. परिषद ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है.

देखें पूरी खबर

पूरे राज्य भर से 139 बंदी शामिल
आजीवन कारावास की सजा पाए बंदियों जिसके लंबी सजा अवधि बीत जाने और कारागार में उनके बेहतर आचरण, उनकी उम्र और उनके किए गए अपराध की प्रकृति पर राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद विचार करती है और अनुशंसा करती है. इसी आधार पर हजारीबाग के भी 27 बंदियों को रिहा किया जाएगा. पूरे राज्य भर से 139 बंदी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों की शादी, माता-पिता और बेटी-दामाद भी परिणय सूत्र में बंधे

27 बंदी होंगे रिहा
वर्षों से लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में सजा काट रहे 27 बंदी अब अपने परिवार के साथ रह सकेंगे. इसे लेकर झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद ने अनुशंसा कर दी है. ये वैसे कैदी हैं जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है और उनका आचरण जेल में अच्छा रहा है. जिसमें 26 बंदी जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के हैं. वही एक कैदी खुला जेल हजारीबाग में सजा काट रहा.

Intro:हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से 29 कैदी को रिहा किया जाएगा। इसका फैसला राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद ने किया है। परिषद ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है ।आजीवन कारावास की सजा पाए बंदियों जिसके द्वारा लंबी सजा अवधि बीत जाने और कारागार में उनके बेहतर आचरण ,उनकी उम्र और उनके द्वारा किए गए अपराध की प्रकृति पर राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद विचार करती है और अनुशंसा करती है। इसी आधार पर हजारीबाग के भी 27 बंदियों को रिहा किया जाएगा ।पूरे राज्य भर से 139 बंदी शामिल है।


Body:वर्षों से लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में सजा काट रहे 27 बंदी अब अपने परिवार के साथ रह सकेंगे। इसे लेकर झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद ने अनुशंसा कर दी है। ये वैसे कैदी है जिन्होंने अपना सजा पूरा कर लिया है और उनका आचरण जेल में अच्छा रहा है। जिसमें 26 बंदी जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के हैं ,वही एक कैदी खुला जेल हजारीबाग में सजा काट रहा। प्रायःगणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐसे बंदी को रिया की जाने की परंपरा भी रही है।


Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.