हजारीबाग: जिले के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से 27 कैदियों को रिहा किया जाएगा. इसका फैसला राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद ने लिया है. परिषद ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है.
पूरे राज्य भर से 139 बंदी शामिल
आजीवन कारावास की सजा पाए बंदियों जिसके लंबी सजा अवधि बीत जाने और कारागार में उनके बेहतर आचरण, उनकी उम्र और उनके किए गए अपराध की प्रकृति पर राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद विचार करती है और अनुशंसा करती है. इसी आधार पर हजारीबाग के भी 27 बंदियों को रिहा किया जाएगा. पूरे राज्य भर से 139 बंदी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों की शादी, माता-पिता और बेटी-दामाद भी परिणय सूत्र में बंधे
27 बंदी होंगे रिहा
वर्षों से लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में सजा काट रहे 27 बंदी अब अपने परिवार के साथ रह सकेंगे. इसे लेकर झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद ने अनुशंसा कर दी है. ये वैसे कैदी हैं जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है और उनका आचरण जेल में अच्छा रहा है. जिसमें 26 बंदी जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के हैं. वही एक कैदी खुला जेल हजारीबाग में सजा काट रहा.