हजारीबाग: जितनी तेजी से कोरोना का कहर बरस रहा था. उसी तेजी से अब मरीज ठीक भी हो रहे हैं. कोरोना महामारी से जंग जीतने के बाद सोमवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. जो अब बिल्कुल स्वस्थ है और अपने अपने घर भी पहुंच गए हैं.
रविवार को सभी मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आया था. इसके बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की स्वस्थ होने की सूचना दी. जिसके बाद उन लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन लोगों को शुभकामना दिया और मनोबल बढ़ाया. साथ ही साथ 14 दिनों के लिए होम को क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने कहा अनलॉक होना समय की मांग, लेकिन पाबंदी है जरूरी
जो मरीज ठीक हुए हैं उनमें चौपारण के 3, सदर प्रखंड के 7, बरकट्ठा का 1, बरही का 1, ईचाक का 1 और विष्णुगढ़ का 1 मरीज शामिल है. अब तक हजारीबाग में 34 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 37 मरीज का इलाज अभी भी चल रहा है. जिनमें से 17 हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हैं. वहीं 20 मरीज आरोग्यं अस्पताल में हैं. वर्तमान में कुल 3017 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. जिसमें से 2666 करोना नेगेटिव मिले. फिलहाल जिले में सक्रिय पॉजिटिव की संख्या 37 है.