गिरिडीहः कोरोना की इस लहर में जहां कई लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति में जुटे हैं, एक दूसरे की मदद करने से भाग रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बेजुबानों की सेवा में जुटे हैं. ऐसे ही नेक कार्य में शहर के यूथ फाउंडेशन के सदस्य लगे हुए हैं. यूथ फाउंडेशन ने पक्षियों को बचाने की पहल की है. इस फाउंडेशन से जुड़े युवकों ने पक्षियों के दाना-पानी के लिए कंटेनर तैयार किया है.
ये भी पढ़ें-मानसून 15 जून तक झारखंड में दे सकता है दस्तक, 3 जून तक बिजली गिरने का अलर्ट
दिन रात कंटेनर बनाने में जुटी टीम
सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष तिवारी की अगुवाई में युवकों की टोली दिन रात कंटेनर बनाने में जुटी है. इस संदर्भ में फाउंडेशन के सदस्य आशुतोष तिवारी ने बताया कि यूथ फाउंडेशन लगातार 3 साल से कई मुहिम चला रहा है. इस साल गर्मी में समय पर पक्षियों को अनाज और पानी मिल पाए इसी के उद्देश्य से पक्षी सेवा की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से अभी तक एक 100 कंटेनर की व्यवस्था कर ली गई है. इस कंटेनर को न सिर्फ निःशुल्क बांटा जाएगा बल्कि जगह-जगह रखकर इसमें अनाज और पानी भी रखा जाएगा ताकि अनाज-पानी के अभाव में पक्षियों की मौत न हो.
यूथ फाउंडेशन के सदस्य आशुतोष तिवारी ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि पर्यावरण के लिए पक्षी बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में पक्षियों को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और इस मुहिम से जोड़ा जाएगा. वहीं, मुहिम में शामिल युवक ने बताया कि इस मुहिम में विकास गुप्ता, विजय कुमार गौरव कुमार, अधिवक्ता संदीप गुप्ता उर्फ सन्नी, व्यवहार न्यायालय कर्मी विजय कुमार, दवा प्रतिनिधि विकास कुमार, युवा नेता संजीव कुमार, गौरव कुमार समेत कई लोग जुटे हैं.