गिरिडीह: जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर के समीप शिवगंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा कि युवक सावन की सोमवारी को लेकर नदी में नहाने गया था. इस दौरान गहरे पानी में जाने के कारण वो डूब गया.
जानकारी के अनुसार युवक नंदू कुमार सोनी बिरनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. सोमवार को वो शिव मंदिर में पूजा करने के पहले वो शिवगंगा में स्थान करने गया था. इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया. जिसे देख मौके पर कुछ लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन तब युवक की डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढे़ं- 'आर्टिकल 35 A'- जानें जम्मू-कश्मीर में क्यों मचा है इस पर बवाल
काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर लाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.